अयोध्‍या में राम मंदिर जाने के लिए इस मोबाइल एप्‍लीकेशन की मदद से कर सकेंगे इलेक्ट्रिक टैक्‍सी बुक जानिए कितना होगा किराया

राम मंदिर के निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों से लगी हुई है और 22 जनवरी के पहले मंदिर के निर्माण की सभी तैयारियां को पूरा करना है ऐसे में उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को होने वाले मंदिर के उद्घाटन में जो लोग बाहर से दर्शन करने के लिए आएंगे के लिए अयोध्या के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से इलेक्ट्रिक टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हालांकि इसके लिए कस्टमर को पैसा भी देना पड़ेगा यह टैक्सी अयोध्या के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से लेकर सीधे राम मंदिर तक चलाई जाएगी।

ayodhya electric taxi

टैक्सी की बुकिंग होगी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से

अयोध्या में हमने जब एक टैक्सी ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि यदि आप इलेक्ट्रिक टैक्सी को बुक करना चाहते हैं तो आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बुक कर सकते हैं जिसका किराया 25₹ पर किलोमीटर तय किया गया है लेकिन यदि आप ऐसे 12 घंटे के लिए बुक करना चाहेंगे तो पूरे ₹3000 में इसे 12 घंटे के लिए बुक किया जा सकेगा, के साथ टैक्सी ड्राइवर ने यह भी बताया कि अभी अयोध्या में सिर्फ 12 इलेक्ट्रिक टैक्सी लगी हुई है लेकिन आने वाली 22 तारीख तक इन टैक्सियों की संख्या और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।

देखने को मिलेगी ऐतिहासिक भीड़

 सबसे पहले तो हम आप लोगों से अनुरोध करना चाहेंगे हो सके तो 22 जनवरी को अयोध्या ना जाए अपने घर पर ही रहकर दीपक जलाएं और टीवी के माध्यम से राम जन्मभूमि के मंदिर के उद्घाटन का उत्सव मनाए क्योंकि ऐसा अनुमान है कि अयोध्या में 22 जनवरी को बहुत ज्यादा भीड़ हो सकती है जो कुंभ के मेले से भी बड़ी होगी ऐसी स्थिति में भगवान ना करे पर  हो सकता है भगदड़ जैसी स्थिति बन जाए प्रशासन की तरफ से तैयारी तो पूरी हैं पर होने के लिए कुछ भी हो सकता है इसीलिए अयोध्या में ज्यादा भीड़ ना करते हुए शांतिपूर्वक और उत्साह के साथ अपने घर में ही यह उत्सव मनाए।

22 जनवरी को जब राम जन्मभूमि के मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा तो फिर उसके बाद आप किसी दिन अलग से मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं क्योंकि तब ज्यादा भीड़ भी नहीं होगी और आप दर्शन भी अच्छे से और आराम से कर पाएंगे इसलिए हमारी राय तो यही है कि आप 22 जनवरी को अपने घर पर ही रहकर यह उत्सव मनाए।

अयोध्या इलेक्ट्रिक टैक्सी रेट लिस्ट

अयोध्‍या में इलेक्ट्रिक टैक्‍सी का रेट इस प्रकार है

0 से 10 किमी की यात्रा 250 रुपए
0 से 15 किमी : 399 रुपए
0 से 20 किमी : 499  रुपए
20 से 30 किमी : 799  रुपए
30 से 40 किमी : 999  रुपए
लखनऊ से अयोध्या : 3000 रुपए एक तरफ
6 घंटे के लिए 1500 रुपए में बुकिंग
8 घंटे या 80 किमी के लिए 2000 रुपए में बुकिंग

My EV Plus App से करें टैक्सी बुक

यदि आप अयोध्या के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाते हैं तो वहां पर टैक्सी बुक करने के लिए आपको प्ले स्टोर से My EV Plus App इनस्टॉल करनी होगी एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपको उसे समय एक अकाउंट बनाना होगा और करंट लोकेशन चुनकर वहां पर इलेक्ट्रिक टैक्सी बुला सकते हैं और दूरी के अनुसार किराया तय करें।

इसे भी पढ़ें- UP Charging Station: राम मंदिर से लेकर ताज महल तक, उत्‍तर प्रदेश में इन दो हजार जगह पर लगेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment