Ather 450 Apex खरीदने से पहले जान को इसके EMI प्लान के बारे में

Ather 450 Apex EMI Plan: भारत में 2024 की शुरुआत एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ हो चुकी है मतलब इस साल का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो चुका है जो Ather कंपनी की तरफ से आता है, हे भारत का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें नई टेक्नोलॉजी और नए फीचर का प्रयोग किया गया है और यदि आप अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रभावित हो चुके हैं और इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले इसके एमी प्लान के बारे में जान लें।

Ather 450 Apex EMI Plan

Ather 450 Apex की कीमत

Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में एक्स शोरूम कीमत 1,88,999/- रुपए रखी गई है लेकिन इसकी ऑन रोड कीमत 1,97,243/- रुपए तक हो जाती है यदि आपका बजट 2 लाख के अंदर एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Ather 450 Apex EMI Plan

Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को यदि आप एमी पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की EMI सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जैसा कि हमने आपको बताया इसकी ऑन रोड कीमत 1,97,243/- रुपए है और इसे खरीदने के लिए आप 10 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं तो 0% ब्याज के ऑफर पर आपको हर महीने 15,603.58/- रुपए की किस्त पूरे 12 महीना तक भरनी होगी।

और यदि आप इसे 24 महीने के ईएमआई प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो अगली 24 महीना तक हर महीने 7801.79/- रुपए की किस्त भरनी पड़ेगी।

36 महीनों की EMI प्लान लेने पर आपको हर महीने 5,201/- रुपए की किस्त भरनी पड़ेगी।

यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे 4 साल के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो अगले 48 महीना तक हर महीने आपको 3900.89/- रुपए किस्त के रूप में देने पड़ेंगे।

अब अंत में बात कर लेते हैं इसके 5 साल के EMI प्लान के बारे में तो तो इसमें आपको पूरे 5 वर्ष तक हर महीने 3120.71/- रुपए की किस्त जमा करनी होगी।

Ather 450 Apex के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Ather 450 Apex के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें मैजिक ट्विस्ट नाम का एक बेहद स्पेशल फीचर मिल जाता है जो आज तक भारत में पहले किसी भी स्कूटर में देखने को नहीं मिला है इस फीचर के अंतर्गत आपको स्पीड धीमी करने के लिए ब्रेक लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि यदि आप इसका एक्सीलेटर डाउन करेंगे तो ऑटोमेटिक ब्रेक लगाते जाएंगे।

इसके अलावा इसका बॉडी फ्रेम भी ट्रांसपेरेंट दिया गया है भारत में इसके पहले अभी तक कोई भी ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं आया है जिसकी बॉडी ट्रांसपेरेंट हो और उसके अंदर उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉम्पोनेंट्स दिखाई देते हों।

Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 7 इंच की फुल टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हिल होल्ड एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, 22L बूट स्पेस, 157 किलोमीटर की हाई रेंज, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

मैजिक ट्विस्ट फीचर के साथ लॉन्‍च हुआ Ather 450 Apex, जाने रेंज और कीमत के बारे में

निष्कर्ष:- हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के EMI प्लान की जानकारी पसंद आई होगी यदि आपने इसे खरीदने का मन बना लिया है तो बताई गई EMI प्लान की जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment