Ather 450X: हर किसी के दिल में बसने वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री नवदुर्गा पर बहुत ज्‍यादा हुई है जिसमें Ather 450X ने भी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है और अब दीपावली पर भी इसकी बहुत ज्‍यादा बिक्री होने के आसार नजर आ रहे हैं इसलिए आज हम आपको Ather 450X इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी बिक्री से एक बात साफ हो चुकी है कि अब यह स्‍कूटर हर किसी के दिल में बसने लगा है तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में

Ather 450x

Ather 450X के फीचर्स

Ather 450X के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक खास फीचर मिलता है जिसमें आपके Whatsapp पर ही इस स्‍कूटर की लाइव लोकेशन को देखा जा सकता है यदि स्‍कूटर चोरी भी हो जाए तो Whatsapp पर लाइव लोकेशन देख कर इसे खोजा जा सकता है और जिस जिस रास्‍ते से यह स्‍कूटर गुजरा होगा ये भी बता देता है,

शानदार डिस्‍प्‍ले

Ather 450X में 7 इंच का बड़ा टीएफटी डिस्‍प्ले लगाया गया है जिसमें Snapdragon 212 Quadcore 1.3Ghz प्रोसेसर लगा हुआ है और 4G कनेक्टिविटी के साथ है, जिसमें गुगल मेप , कॉल एक्‍सेप्‍ट और रिजेक्‍ट, म्‍यूजिक और डार्क मोड जैसे खास फीचर लगाए गए हैं इसका डिस्‍प्‍ले वाटर प्रूफ भी है।

अन्‍य फीचर की बात करें तो पार्क असिस्‍ट मिल जाता है, ऑटो होल्‍ड, 22 लीटर का बड़ा बूट स्‍पेस, मोनोशॉक सस्‍पेंशन, साइड स्‍टेंड सेंसर जैसे फीचर्स हैं

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 2 हजार रूपए में बुक करें यह स्‍टाइि‍लश इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Documents सेब कर के रख सकते हैं

Ather 450X का एक फीचर मुझे पर्सनली बहुत अच्‍छा लगा जिसमें आप जरूरी कागजात स्‍केन कर के रख सकते हैं जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागज बगेरा और आप को जो भी Documents रखना हो इसमें सेव कर के रख सकते हैं जरूरत पड़ने पर इसकी डिस्‍प्‍ले में सब दिखाई देंगे।

सेफ्टी फीचर्स

Ather 450X के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें Emergency Stop Signal (ESS) और Dual disc brakes फीचर्स मिल जाते हैं जो सेफ्टी के लिए बहुत उपयोगी हैं।

Ather 450X का लुक और डिजाइन

Ather 450X का लुक और डिजाइन काफी हद तक प्रीमियम रखा गया है बाजार में ग्राहक के लिए यह 6 कलर ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है, इस स्‍कूटर को किसी भी एंगल से देखने पर हमेशा प्रीमियम लुक और फील देता है। इसका वजन 108 किलोग्राम है और सीट हाइट 780 एमएम की है।

Ather 450X की मोटर और पावर

Ather 450X की मोटर और पावर के बारे में बात करें तो इसमें हमें 6.4Kw की मोटर मिल जाती है जो 26NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, यह मात्र 3.3 सेकंड में ही 0 से 40 की स्‍पीड पर आ जाती है और इसकी टॉप स्‍पीड की बात की जाए तो यह 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Ather 450X की बैटरी और रेंज के बारे में

Ather 450X की बैटरी और रेंज के बारे में बात करें तो यह 2 बैटरी ऑप्‍शन के साथ आता है जिसमें क्रमश: 2.9Kwh और 3.7Kwh बैटरी का ऑप्‍शन मिलता है

2.9Kwh बैटरी वाले स्‍कूटर में 90 से 111 किलोमीटर तक की रेंज देने का वादा कम्‍पनी करती है और इसे चार्ज होने में करीब 6 घंटा 30 मि‍नट का समय लग जाता है।

3.7Kwh बैटरी वाले स्‍कूटर में 110 से 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है और इसे चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है और यह फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Ather 450X की कीमत

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह 2 बैटरी ऑप्‍शन के साथ आता है इसलिए इसकी कीमत भी दोनों वेरिएंट की अलग अलग रखी गई है

2.9Kwh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,37,999 रूपए रखी गई है

3.7Kwh बैटरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,44,921 रूपए रखी गइ है, आप इस स्‍कूटर को Ather कम्‍पनी के शोरूम से खरीद सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Ather 450X: हर किसी के दिल में बसने वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर”

Leave a Comment