AutoNxt Electric Tractor: गरीब किसान के लिए आया इलेक्ट्रिक ट्रेक्‍टर अब नहीं डलवाना पड़ेगा मंहगा डीजल

AutoNxt Electric Tractor: हमारा भारत देश हर दिन एक नया मुकाम हासिल कर रहा है अभी तक आपने इलेक्ट्रिक वाहन में बाइक, स्कूटर या कर ही देखे होंगे या फिर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों को देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी आने लगे हैं जो की बैटरी के माध्यम से चलाए जाते हैं और खेतों में बेहतर परफॉर्मेंस करते हैं, यहां पर हम आपको जिस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं उसे एक भारत की ही कंपनी द्वारा बनाया गया है इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के माध्यम से खेती के हर प्रकार के कार्यों को किया जा सकता है।

AutoNxt Electric Tractor

कृषि के क्षेत्र में यह एक नई क्रांति साबित हो सकती है जिससे गरीब किसानों को डीजल के महंगे दामों से छुटकारा मिल जाएगा।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

कंपनी ने लांच किए तीन मॉडल

यहां पर हम आपको जिस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं वह तीन मॉडल में आता है जिनके नाम इस प्रकार हैं- X45H2, X35H2, X20H4. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन तीनों मॉडल में अलग-अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं और साथ में इन तीनों मॉडल की कीमत में भी अंतर देखने को मिल जाता है तो चलिए जानते हैं कौन से मॉडल में क्या फीचर्स मिल जाते हैं, और किस में कितनी बैटरी रेंज मिलती है।

X20H4

AutoNxt Electric Tractor
AutoNxt Electric Tractor

AutoNxt Electric Tractor कंपनी की ओर से आने वाला सबसे छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिसमें 15Kwh की बैटरी और 15 Kw की मोटर लगाई गई है, इस मोटर की सहायता से यह 20HP का पावर पैदा करता है, खेत में यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 5 घंटे तक काम कर सकता है, वही बात करें इसके चार्जिंग टाइम की तो नॉर्मल चार्ज में से 8 घंटे का समय लग जाता है जब भी फास्ट चार्जर की सहायता से इसे मात्र दो घंटे में भी चार्ज किया जा सकता है, कंपनी के दावे के मुताबिकीय इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 750 किलोग्राम का वजन खींचने में सक्षम है।

X35H2

AutoNxt Electric Tractor कंपनी की तरफ से आने वाला है मिड साइज इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिसमें 20 Kw की मोटर का प्रयोग किया गया है और इस मोटर की सहायता से 35 से 45 हॉर्स पावर तक का पावर पैदा करता है।

AutoNxt Electric Tractor

अगर AutoNxt Electric Tractor में प्रयोग बैटरी की बात करें तो इसमें 25 के बैटरी कंपनी द्वारा लगा कर दी जाती है, इस दमदार  बैटरी की सहायता से यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खेत में 6 घंटे तक काम कर सकता है, नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह ट्रैक्टर 8 घंटे में चार्ज होता है जबकि फास्ट चार्जर की सहायता से मात्र 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है और कंपनी के वादे अनुसार यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर 1400 किलोग्राम तक का वजन खींचने में सक्षम है।

X45H2

AutoNxt Electric Tractor

यह AutoNxt Electric Tractor कंपनी का सबसे बड़ा और हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है, इसमें 32 Kw की मोटर का प्रयोग किया गया है जिसकी सहायता से यह 45 एचपी तक का पावर देने में सक्षम माना जाता है, भाई अगर बात की जाए इसकी बैटरी की तो इसमें 38.4 के की दमदार बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसकी सहायता से यह खेत में 8 घंटे तक या फिर 8 एकड़ का कार्य पूरा कर सकता है।

Read Also: EV Car Buying Tips: ईवी कार खरीदते समय इन बातों का ध्‍यान नहीं रखा तो होगा बड़ा नुकसान

कंपनी AutoNxt Electric Tractor में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देती है जिससे यह सिर्फ दो घंटे में फुल चार्ज हो जाता है लेकिन इसे नॉर्मल चार्जर के साथ चार्ज किया जाए तो यह 8 घंटे का टाइम ले लेता है फुल चार्ज होने में, कंपनी का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के बारे में कहना है कि यह ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम तक का वजन खींचने में सक्षम है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment