BGauss D15: जानिए इस शानदार ई-स्‍कूटर के फीचर्स की और EMI प्‍लान के बारे में

आज हम बात करेगे BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जैसा की सभी जानते है भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का व्यापर तेजी से बढ़ रहा है भारत में अनेकों कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक रहे हैं इसके चलते ग्राहकों में ये दुविधा होती है की किस कम्पनी का और कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे, किस स्कूटर की कितनी कीमत है, कितनी रेंज है ये सब सवालों के जबाब लोगो को कम्पनी के शोरुम जाकर ही पता चलता है लेकिन हम आपको घर बैठे अपनी वेबसाईट के माध्यम से सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावित सटीक जानकारी देते है।

इसी क्रम में आज हम लेकर आये है BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी, क्या रहेगे इस स्कूटर के फीचर्स, क्या होगी कीमत और EMI प्लान चलिए जानते है।

BGauss D15: इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक LCD स्क्रीन जिसमे आप अपना मोबाइल भी कनेक्ट कर सकते है और साथ में मिलती है रिमूवेबल बैटरी जिसे आप स्कूटर से निकल कर अपने घर के अंदर भी चार्ज कर सकते है।

इसी के साथ आप को मिल जाती है LED लाइट, म्यूजिक प्लेयर, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, एलाय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री जैसे काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बेहद खास लुक प्रदान करते है।आपकी रोजमर्रा की जिन्दगी के लिए ये स्कूटर मददगार साबित होने बाला है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

BGauss D15: मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 1500W पावर की BLDC मोटर जिसके साथ जुड़ी है एक 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक।
BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटर और बैटरी की मदद से निकालती है 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड साथ ही स्कूटर की बैटरी को पूरा चार्ज होने पर 115 किलोमीटर की लम्बी रेंज निकाल देता है।

कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 5.30 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। कम्पनी ने इस स्कूटर के दो वैरिएंट भारतीय बाजार में उतारे है जिसमे आपको 6 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

BGauss D15: कीमत और EMI प्लान

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,24,771 रुपए से 1,35,823 रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 ही वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है।

वहीं बात करे EMI प्लान के बारे में तो BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आपको मात्र 30,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको केवल 2750 रुपए की EMI देनी होगी अगले 4 सालो तक।

बैटरी 3.2kWh
रेंज 115 किलोमीटर
टॉप स्‍पीड60 किलोमीटर प्रति घंटा
मोटर1500W
चार्जिंग समय5 घंटा 30 मिनट
कीमत₹1,24,771 रुपए
हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:-

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment