BYD Seal इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च हो रही है 2024 में और इसकी वो 10 बातें जो आपको इसे खरीदने में कर देंगी मजबूर

BYD Seal: चीन की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD भारत में अपनी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक कार Seal लॉन्च करने जा रही है लेकिन लांच होने से पहले भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस कार का लुक और इसके फीचर्स सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं और आप भी इस नए इलेक्ट्रिक कर के दीवाने हो जाएंगे जब आप हमारी बताई गई मैं 10 बातों को जान लेंगे और इन बातों को जानने के बाद आप अभी इसे खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

BYD Seal

1- फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग: हम जब भी कोई भी फोर व्हीलर या कोई बड़ा वाहन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उसमें सेफ्टी का ख्याल जरूर रखते हैं कि यदि हम सेफ रहेंगे तो ही इन वाहनों को चलाने के काबिल हो पाएंगे और यदि हम ही ना रहे तो ऐसे वाहन किस काम के इसलिए BYD Seal इलेक्ट्रिक कार को NCAP ग्लोबल क्रश टेस्टिंग के दौरान इस फाइव स्टार में से पूरे फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

2- स्पोर्टी लुक: BYD Seal इलेक्ट्रिक कर का स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक सभी को अपनी और आकर्षित करता है यह कर अपने लुक और डिजाइन के मामले में मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लक्जरी कारों को कड़ी टक्कर दे रही है इसमें आगे की ओर एलइडी हेडलाइट और एलइडी फोग लैंप्स इसके फ्रंट लुक को बहुत शानदार बनाते हैं और साइट प्रोफाइल से देखने पर इस कार के डायमंड कट अलॉय व्हील इस के लुक में चार चांद लगाते हैं।

3- जबरदस्त पिकअप: BYD Seal इलेक्ट्रिक कार का ऑल व्हील ड्राइव वाला वेरिएंट सिर्फ 3.8 सेकंड में ही जीरो से हंड्रेड किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आ जाता हैजो की एक बहुत अच्छा पिकअप माना जाता है।

4- 700KM की रेंज: चीन की मशहूर कार में 82.5 Kwh की बड़ी बैटरी लगाई गई है जो सिंगल चार्ज पर लगभग 700 किलोमीटर तक की रेंज निकाल कर देती है।

5- फास्ट चार्जिंग: BYD Seal इलेक्ट्रिक कर में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जो कि फास्ट चार्जर की मदद से इलेक्ट्रिक कर मात्र 50 मिनट में ही जीरो से 80% तक चार्ज हो जाती है।

6- पैनोरमिक सनरूफ: BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में एक फुल साइज का पैनोरमिक सनरूफ लगा हुआ है जो आपको एक बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करता है और लंबे सफर को आप मनोरंजक तरीके से तय कर पाते हैं, फुल साइज का यह पैनोरमिक सनरूफ आपके लंबे सफर को एक सुखद सफर बनाने में मदद करता है।

7- इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर: BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच का डिजिटल टचस्‍क्रीन इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर लगा हुआ है जिसकी डिस्‍प्‍ले क्‍वालिटी और टच रिस्‍पॉन्‍स बहुत अच्‍छा है और इसमें ब्‍लूटूथ, एंड्रॉएड ऑटो और एप्‍पल कार प्‍ले का भी सपोर्ट दिया गया है।

8- कैमरा: BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री वाला कैमरा लगा हुआ है जो भीड़ वाले इलाके में कार को चलाने में मदद करता है और कार को आसानी से पार्क करने में भी मदद करता है।

9- स्‍पोर्ट सीट: इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में स्‍टाइलिश और आरामदायक स्‍पोर्ट सीटें लगाई गई हैं जो वेंटिलेटेड सीटें हैं इन सीटों में थकावट बिल्‍कुल भी नहीं होती है।

10- I Tac टेक्‍नोलॉजी: बीवायडी की इस इलेक्ट्रिक कार में I Tac नाम की एक टेक्‍नोलॉजी दी हुई है जो मोड पर इस कार को बहकने से बचाती है और रोड पर मजबूत पकड़ बना कर यह कार चलती है इसके माध्‍यम से दुर्घटना काफी हद तक रुक जाती है।

Read Also: Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लो इसके बारे में 10 बातें वरना…

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment