Creta 2024 EMI Plan: नई क्रेटा कार खरीदने जा रहें तो जान लो इसका ईएमआई प्‍लान

Creta 2024 EMI Plan: भारत में हुंडई कंपनी ने 2024 की शुरुआत अपनी नई कार के साथ शुरू कर दी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई कंपनी ने भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट कार को लांच कर दिया है और यदि आपने भी इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे खरीदने का मन बना लिया है और आपके पास पूरी रकम नहीं है तो आप इसे ईएमआई की मदद से भी खरीद सकते हैं इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस कार के ईएमआई प्लान की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Creta 2024 EMI Plan

Creta Facelift 2024 Price

यदि आप 2024 की नई क्रेटा कार खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको इस कार की कीमत जानना भी आवश्यक है, हुंडई कंपनी ने भारत में क्रेटा फेसलिफ्ट कार को 10,99,900/- रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इसका टॉप मॉडल 17,23,800/- रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है हालांकि इसकी ऑन रोड कीमत 20 लाख रुपए तक पहुंच जाती है, हम यहां पर क्रेटा फेसलिफ्ट कार के बेस वेरिएंट के EMI प्लान के बारे में चर्चा करेंगे।

Creta 2024 EMI Plan

जैसा कि हमने आपको बताया इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,99,900/- रुपए रखी गई है और मान लो कि आप इसे खरीदने के लिए 99,900/- रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं अब इसके लिए आपको 10,00,000/- का लोन लेना पड़ेगा जो कि आपको 8% के बैंक ब्याज के साथ मिलेगा और इस ब्याज को मिलाकर यह रकम हो जाएगी 10,80,000/- रुपए।

  • अब मान लो आप क्रेटा फेसलिफ्ट को 3 साल के EMI प्लान पर खरीदने हैं तो इसके लिए आपको हर महीने ₹30000 की किस्त भरनी पड़ेगी पूरे 3 साल तक।
  • यदि आप इसे खरीदने के लिए चार वर्ष के EMI Plan का चुनाव करते हैं तो इसमें आपको हर महीने 22,500/ की किस्त भरनी पड़ेगी।
  • अंत में बात कर लेते हैं इसके 5 वर्षों के EMI प्लान के बारे में, 5 वर्ष के EMI प्लान के साथ इस कार को खरीदने पर आपको हर महीने पूरे 60 महीना तक 18,000/- रुपए की किस्त भरनी पड़ेगी।

Read Also: Hyundai Creta Facelift की वो 10 बातें जो आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देंगी

यहां पर हमने आपके लिए हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 कार के EMI प्लान के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, 2024 में यह कार आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि इसमें बहुत सारे एक्सपेंसिव फीचर्स दिए जाते हैं जैसे कि वेंटीलेटर फ्रंट सीट, बड़ी साइज का पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, हिल स्टार्ट एसिस्ट, 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment