E1 Astro Pro: लॉन्‍च हुआ दमदार इलेक्ट्रिक स्‍कूटर जानें कीमत और फीचर्स

ईवी बाजार में आज एक और धमाका हो चुका है अब भारत ईवी हब बन गया है भारतीय कम्‍पनी Electric One ने नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर E1 Astro Pro लॉन्‍च कर दिया है यह नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बैटरी रेंज और पावर के मामले में सबसे आगे है आइये जानते हैं इसके बारे में

E1 Astro Pro electric scooter

E1 Astro Pro लुक और फीचर्स

E1 Astro Pro के लुक और फीचर्स की बात की जाए तो यह देखने में काफी आकर्षित डिजाइन स्‍पोर्ट लुक के साथ पेश किया गया है, इस स्‍कूटर को हर भारतीय की जरूरत को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 2400 वाट की बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है जो 0 से 40 की स्‍पीड सिर्फ 3 सेकंड में ही पकड़ लेता है E1 Astro Pro की टॉप स्‍पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है, अन्‍य फीचर्स की बात करें तो आगे और पीछे दोनों साइड डिस्‍क ब्रेक दिए गए हैं Climbing Angle 22 डिग्री का दिया गया है।

E1 Astro Pro बैटरी और रेंज

E1 Astro Pro की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 72V की बैटरी को लगाया गया है जो फुल चार्ज होने में 150 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देती है और इसके चार्जिंग समय की बात की जाए तो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है

E1 Astro Pro की कीमत

E1 Astro Pro की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 99,999/- रूपए रखी गई है, सभी राज्‍यों में इसकी कीमत में फेरबदल हो सकता है।

बैटरी 72V
रेंज 150 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम3 से 4 घंटे
टॉप स्‍पीड65 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत99,999/- रूपए
हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:

Renault Kwid EV: जाने कब होगी लॉन्‍च और क्‍या होंगे फीचर्स

नई और पुरानी नेक्‍सन ईवी में क्‍या बदलाव आया, जाने यहां पर

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment