Earth Energy EV Evolve Z इलेक्ट्रिक बाइक में मिलती है 100KM की टॉप स्पीड और 100KM की शानदार रेंज वो भी बजट कीमत में

Earth Energy EV Evolve Z: यदि आपका सपना एक बेहतर स्पोर्ट बाइक खरीदने का है तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही शानदार बाइक लेकर आ चुके हैं जो की एक स्पोर्ट बाइक होने के साथ-साथ एक इलेक्ट्रिक बाइक भी है जिसमें आपको अब महंगा डीजल-पेट्रोल नहीं डलवाना पड़ेगा बस एक बार चार्ज करें और 100 किलोमीटर तक आसानी से चलाएं वह भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ, इस इलेक्ट्रिक बाइक में और क्या खास फीचर्स मिल जाते हैं चलिए जानते हैं और जानेंगे इसकी कीमत के बारे में भी।

Earth Energy EV Evolve Z

Earth Energy EV Evolve Z के फीचर्स

यदि इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती हैं जो इसके स्पोर्टी लुक को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं दोनों और डिस्क ब्रेक में देखने को मिल जाएंगे जो एबीएस सपोर्ट के साथ आते हैं और दोनों ही ओर अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं।
Earth Energy EV Evolve Z के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एलइडी डिस्पले, एलईडी हेडलाइट और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Earth Energy EV Evolve Z बाइक की बैटरी और मोटर

इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऊर्जा देने के लिए इसमें लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जिससे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है वहीं फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे 3 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है।
अब अगर इसकी मोटर के बारे में बात करें तो इसमें बेहद शक्तिशाली मोटर का प्रयोग किया गया है जिसकी मदद से 56 nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और इस शक्तिशाली मोटर की सहायता से यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।

Read Also: Rowwet Trono: लड़कियों को इम्‍प्रेस करना हो तो आज ही खरीदें यह स्‍टाइलिश इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट बाइक

Earth Energy EV Evolve Z इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि आखिरकार इस बाइक की कीमत कितनी है तो हम आपको बता दें कि भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में इस बाइक की कीमत 1,30,000/- रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जिसमें सिंगल वेरिएंट और सिंगल ब्लैक कलर ही उपलब्ध है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment