Electric Cars With SunRoof: इन पांच इलेक्ट्रिक कार्स में मिलता है सनरूफ का मजा और कीमत इतनी की हर एक इंसान खरीद सके

हर एक इंसान जो कार खरीदने जा रहा होता है उसकी अपनी एक अलग वजह होती है कार खरीदने की कुछ लोगों को पेट्रोल वाली कारें पसंद आते हैं तो कुछ लोगों को इलेक्ट्रिक कार पसंद आती हैं पर इनमें भी अलग-अलग वेरिएंट के ग्राहक होते हैं जैसे कि कुछ लोगों को सनरूफ वाली कारें पसंद होती है तो कुछ लोगों को बिना सनरूफ वाली कारें और यदि आप अभी उन ग्राहकों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें सनरूफ वाली कर चाहिए तो आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनमे में सनरूफ है देखने को मिल जाता है।

Electric Cars With SunRoof

1- Nexon EV

यदि आपका बजट 15 लाख रुपए का है और इस बजट के अंदर आप एक सनरुफ वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा नेक्‍सन आपके लिए ही बनाई गई है इसमें हमें बड़ी साइज का सनरुफ देखने को मिल जाता है इस समय बाजार में इसकी कीमत शुरू होती है 14.74 लाख एक्‍स शोरूम से।

2 Kia EV6

Kia EV6 की कीमत थोड़ी ज्‍यादा है पर इसमें बड़ी साइज का सनरूफ देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा क्‍योंकि इसमें एक बड़ा फुल इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिल जाता है अब बात करें इसकी कीमत की तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए के आस पास है जिसे आम आदमी नहीं खरीद सकता।

3- Tesla Model Y

यह कार अभी भारत में उपलब्‍ध नहीं है पर इसे जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च किया जाना है जिसमें आपको सनरुफ देखने को मिल जाएगा यदि आप यह सनरुफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह भारत में 70 लाख रुपए की कीमत में मिलने वाली है जो कि एक 5 सीटर कार है इसमें अधिक रेंज भी देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Ev in 2024: क्या होगा 2024 में EV वाहनों का भविष्य, क्या पेट्रोल गाड़ियां बंद हो जाएंगी

हम आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकारी Electric Cars With SunRoof जरूर पसंद आई होगी इस जानकारी को उन लोगों के साथ शेयर करें जो इस समय सनरुफ वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं यह जानकारी उनके लिए मील का पत्‍थर साबित हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment