Electric Vehicle Insurance Policy 2023 In Hindi

 इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खरीदने वालों की संख्‍या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और सरकार भी इलेक्ट्र्रिक व्‍हीकल को बढ़ावा दे रही है, इससे एक तरफ पेट्रोल डीजल वाहनों की डिमांड घटेगी तो दुसरी तरफ पॉल्‍यूशन भी घटेगा अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल वाहन खरीदने की प्‍लानिंग कर रहें तो इसके इंश्योरेंस के बारे में जरूरी बातें जानना बहुत ही आवश्‍यक है जैसे की इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खरीदने के इंश्योरेंस का खर्च कितना होता है, क्‍या इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का इंश्योरेंस कराना मंहगा होता है, क्‍या इलेक्ट्रिक व्‍हीकल के इंश्योरेंस में कोई डिस्‍काउंट मिलता है इलेक्ट्रिक व्‍हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए बेस्‍ट कवरेज क्‍या है और ऐसे कई सारे सवाल हैं जिसके बारे में आज हम इस पोस्‍ट बताने जा रहे हैं।

Electric Vehicle Insurance Policy 2023 In Hindi

Electric Car Insurance price

अभी 65KW से ज्‍यादा की छमता की इलेक्ट्रिक कार के 3RD पार्टी इंस्‍योरेंस का प्रीमियम सालाना करीब 6707 रूपए है, 30 से 35KW तक का प्रीमियम करीब 2738 रूपए है, 30KW से कम के व्‍हीकल का प्रीमियम 1761 रूपए है

KWInsurance Price
-30KW1761/-
30-35KW2738/-
65+ KW6707/-

Comprehensive policy

Comprehensive policy का प्रीमियम अलग अलग कंपनी के लिए अलग अलग होता है यह व्‍हीकल के मॉडल पर निर्भर करता है

अगर दुपहिया वाहन की बात करें तो 3Rd पाट्री इंस्‍योरेंस का सालाना प्रीमियम 3KW तक की छमता के लिए 410 रूपए, 3 से 7KW तक के लिए 639 रूपए, 7 से 16KW तक के लिए 1014 रूपए और 16KW से ज्‍यादा व्‍हीकल के लिए 1975 चार्ज लगता है।

KWinsurance Price
3KW410
3-7KW639
7-16KW1014
16+KW1975

क्‍या इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का इंश्योरेंस कराना मंहगा है

अब बात करते हैं कि क्‍या इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का इंश्योरेंस कराना मंहगा है तो इसका जवाब है हां, पेट्रोल डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का इंश्योरेंस मंहगा है इसकी वजह यह है कि एडवांस टेक्‍नोलॉजी की वजह से इसकी रिपेयर कॉस्‍ट ज्‍यादा होती है, बैटरी रिप्‍लेसमेंट भी ज्‍यादा होती है, सर्विसिंग कॉस्‍ट भी ज्‍यादा होती है जिस वजह से इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का इंश्योरेंस मंहगा होता है।

क्‍या इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का इंश्योरेंस कराने पर डिस्‍काउंट मिलता है

हां अगर आप इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का 3RD पार्टी इंश्योरेंस कराते हैं तो इस पर आपको 15 फीसदी डिस्‍काउंट मिलता है। क्‍योंकि सरकार की मंशा है कि हर एक व्‍हीकल का इंश्‍योरेंस हो।

क्या भारत में इलेक्ट्रिक बाइक को इंश्योरेंस करना ज़रूरी है?

हॉं, भारत में इलेक्ट्रिक बाइक का इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी हैं क्‍योंकि अगर वाहन के साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो इससे वाहन मालिक को लाभ मिलेगा और नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी। हमें भारत का एक जिम्‍मेदार नागरिक होने के नाते अपने वाहन का इंश्‍योरेंस अवश्‍य करवाना चाहिए।

क्या इलेक्ट्रिक कार को बीमा की जरूरत है?

हां, अगर आपके पास एक इलेक्ट्रिक कार है तो इसका बीमा करवाना उतना ही जरूरी है जितना कि किसी ईधन कार का बीमा कराना जरूरी होता है, इसलिए आप इलेक्ट्रिक कार का बीमा अवश्‍य करवाएँ।

इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंश्योरेंस कितने का होता है?

इलेक्ट्रिक गाड़ी कि बैटरी की छमता जितनी कम होगी उसका इंश्‍योरेंस का पैसा भी उतना ही कम लगेगा।

इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंश्योरेंस कितने वर्ष का होता है?

इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंश्योरेंस 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक का होता है, आप अपनी सुविधानुसार कोई सा भी इंश्‍योरेंस करा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है?

इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंश्योरेंस का इंश्‍योरेंस 3 प्रकार का होता है जो कि इस प्रकार से हैं:- 1st Party Insurance, 2nd Party Insurance और 3rd Party Insurance

निष्‍कर्ष:- यहां पर हम बात कर रहे थे इलेक्ट्रिक व्हीकल इंश्‍योरेंस पॉलिसी 2023 (Electric Vehicle Insurance Policy 2023 In Hindi) की, अगर आपको यह जानकारी अच्‍छी लगी हो तो आगे शेयर जरूर करें और यदि कोई त्रुटि हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्‍स में कमेंट कर के जरूर बताएं हम उसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment