EV Care Tips: सर्दी के सीजन में इस तरह रखें अपने ईवी वाहन का ख्याल

EV Care Tips: आज के समय में सभी लोग इलेक्ट्रिक वाहन तो खरीद लेते हैं लेकिन उनमें से 90 फ़ीसदी लोगों को इसके रखरखाव के बारे में सही तरीके का पता नहीं होता है जिस वजह से बाद में उनको बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है और और फिर लोग यही सोचते हैं कि इलेक्ट्रिकल वाहन सही नहीं होते हैं खुद की गलती को भी इलेक्ट्रिक वाहन पर दोष देते हैं इसलिए यदि आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है या फिर आप एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले EV Care Tips को भली भांति समझ ले ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

EV Care Tips

EV Care Tips No.1- करें Eco Mode का प्रयोग

यदि आप चाहते हैं कि आपका इलेक्ट्रिक वाहन हमेशा इसी तरह से चलता रहे जैसे कि एक नया इलेक्ट्रिक वाहन चलता है तो हम आपको बता दें कि आपको अधिक से अधिक Eco Mode का प्रयोग करना चाहिए इससे इसकी मोटर और बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता है और आपका वाहन हमेशा मक्खन की तरह चलता है।

Tips No.2- रीजनरेटिव तकनीक का प्रयोग

इलेक्ट्रिक वाहन की लाइफ बढ़ाने का यह बेहतर तरीका है, इस तकनीक के अंतर्गत होता यह है कि जब आप लंबी दूरी तय करते हैं तो जब ब्रेक लगाने का समय आता है तो धीरे-धीरे ब्रेक लगाए एकदम से ब्रेक ना लगाएं यदि आप धीरे-धीरे ब्रेक लगाते हैं तो इससे आपकी बैटरी चार्ज होने लगती है और इससे रेंज को बढ़ाया जा सकता है, तो अब आप जब भी कहीं जाए तो धीरे-धीरे ब्रेक लगाए यदि संभव हो तो।

Tips No.3- टायर चेक करें

जब आप अपना इलेक्ट्रिक वाहन लेकर निकले तो उससे पहले हमेशा टायर को चेक करना चाहिए कि कहीं इलेक्ट्रिक वाहन के टायर में हवा काम तो नहीं है क्योंकि अक्सर सर्दियों के मौसम में वाहनों के टायर की हवा अपने आप काम होने लगती है और यदि आपके इलेक्ट्रिक वाहन के टायर में हवा कम होगी तो इससे कम रेंज देखने को मिलेगी।

Tips No.4- सर्दियों में न करें फास्ट चार्जिंग

आज के समय में लगभग सभी वाहनों में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने लगा है जिससे ग्राहक के लिए काफी समय की बचत हो जाती है लेकिन हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि सर्दियों में फास्ट चार्जिंग का प्रयोग ना करें क्योंकि जब तापमान कम होता है और ऐसे में बैटरी को एकदम से पावर देते हैं तो इससे बैटरी की लाइफ पर बुरा असर पड़ता है इसीलिए यदि संभव हो तो नॉर्मल चार्ज के साथ ही चार्ज करें।

Read Also: EV Car Buying Tips: ईवी कार खरीदते समय इन बातों का ध्‍यान नहीं रखा तो होगा बड़ा नुकसान

Tips No.5- स्पीड लिमिट का रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक वाहन चलाते समय हमेशा स्पीड लिमिट का ध्यान रखना चाहिए यदि आप एक लिमिट के अंदर अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चलते हैं तो इससे आपके वाहन की बैटरी ज्यादा सालों तक चल जाएगी इस तकनीक की सहायता से आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी की लाइफ को दोगुना तक कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकारी EV Care Tips पसंद आई होगी यदि आप इन सर्दियों के मौसम में अपने इलेक्ट्रिक को वाहन की केयर करना चाहते हैं तो आज से ही हमारी बताए गए इन तरीकों को फॉलो करना शुरू कर दें।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment