EV Charging Tips: अगर ईवी वाहन चार्ज करते समय इन बातों का ध्‍यान नहीं रखा तो हो सकता है बड़ा नुकसान

EV Charging Tips: आज के समय में ईवी वाहन तो हर कोई खरीद लेता है पर उसका ध्‍यान रखना किसी को नहीं आता है कि किस तरीके से उसका रख रखाव किया जाए और किस तरीके से चार्ज किया जाता है लोग मोबाइल की तरह ही ईवी वाहन को गलत तरीके से चार्ज करने लग जाते हैं जिससे आने वाले कुछ ही समय में उन लोगों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है और फिर उसके बाद पछतावे के अलावा उनके पास कुछ नहीं रहता है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपके पास ईवी वाहन है तो चार्ज करते समय किन किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

EV Charging Tips

यहां पर हम जो बातें बताएंगे वो सभी प्रकार के ईवी वाहन पर लागू होगी चाहे ईवी कार हो, ईवी बाइक हो या फिर ईवी स्‍कूटर हो।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

उपयोग करने के तुरंत बाद चार्ज में न लगाएं

मान लो यदि आप कहीं से ईवी वाहन चला कर आ रहे हैं और ईवी वाहन को बंद कर के उसे तुरंत बाद चार्ज पर लगा देते हैं तो ऐसा न करें क्‍योंकि जब ईवी वाहन चालू होता है तो उसकी बैटरी गर्म होती है और यदि आप तुरंत चार्ज पर लगा देंगे तो ऐसे में बैटरी का टेंपरेचर और ज्‍यादा बढ़ जाएगा ऐसे में 2 प्रकार के नुकसान हो सकते है या तो आपका ईवी वाहन आग पकड़ सकता है या फिर बैटरी लाइफ पर बुरा असर पड़ेगा और बैटरी जल्‍दी बदलवानी पड़ सकती है।

EV Insurance करवाते समय रखें इन बातों का ख्‍याल वरना होगा पछतावा

रात भर चार्जिंग पर न छोड़ें

आज के समय में फास्‍ट चार्जिंग वाले ईवी वाहन आ चुके हैं जिसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा 3 घंटे ही फुल चार्ज होने में लगते हैं ऐसे में यदि आप रात भर वाहन को चार्ज पर लगा कर छोड़ देते हैं तो आपका वाहन ओवर चार्ज और ओवर हीटिंग होगा जिस वजह से बैटरी की लाइफ पर बहुत बुरा असर होगा इससे आपके ईवी वाहन की रेंज भी कम हो सकती है, इसलिए एक निश्चित समय तक के लिए ही ईवी वाहन को चार्ज पर लगाएं तो बेहतर होगा।

सही चार्जिंग स्‍टेशन का चुनाव करें

सभी चार्जिंग स्‍टेशन सही नहीं होते हैं जिस प्रकार मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक विशेष कम्‍पनी के चार्जर की आवश्‍यकता होती है उसी प्रकार ईवी वाहन को चार्ज करने के लिए भी विशेष प्रकार के चार्जिंग स्‍टेशन की जरूरत होती है चार्जिंग स्‍टेशन पर वाहन को चार्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करें की यह स्‍टेशन सभी मानकों को पूरा कर रहा है या नहीं।

ज्‍यादा टेंपरेचर पर न करें चार्ज

यदि आपके आस पास का टेंपरेचर ज्‍यादा है तो उस समय ईवी वाहन को चार्ज करने से बचें यदि आप ज्‍यादा टेंपरेचर में ईवी वाहन को चार्ज करते हैं तो ऐसे में वाहन में आग लगने का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है और मान लो यदि आग न भी लगे तो बैटरी की लाइफ पर गलत असर होता है।

Hero Maestro Electric: जानें कब होगा लॉन्‍च, कीमत और फीचर्स के बारे में

EV Charging Tips: गीले चार्जर से चार्ज न करें

यदि बरसात का मोसम हो या अन्‍य कारण से चार्जर गीला हो गया हो तो ऐसे में उससे चार्ज न करें पहले चार्जर की अच्‍छे तरीके से सफाई करें उसके बाद उसस चार्ज करें वरना आपके ईवी वाहन में सार्ट सर्किट हो सकता है और वाहन में आग लगने का खतरा 100 फीसदी तक बढ़ जाएगा।

हम आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकारी EV Charging Tips जरूर पसंद आई होगी, यदि आपके पास ईवी वाहन है तो हमारे बताए इन सुझाव पर जरूर ध्‍यान दें ताकि आपके ईवी वाहन की बैटरी लाइफ लम्‍बी रहे और ईवी में आग लगने जैसी घटनाएं न हों।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “EV Charging Tips: अगर ईवी वाहन चार्ज करते समय इन बातों का ध्‍यान नहीं रखा तो हो सकता है बड़ा नुकसान”

Leave a Comment