EV Expo 2023: इस साल का आखरी ईवी मेला इस दिन से हो रहा है शुरू

ईवी बाजार से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि इस साल का अंतिम ईवी मेला जल्‍द ही लगने वाला है, अगर आपको नहीं पता की EV Expo 2023 क्‍या है तो हम आपको बता दें इस मेले में नए नए इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया जाता है जिसे ईवी मेला कहा जाता है, इसमें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्‍य देशों के इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पेश किया जाता है तो आइये जानते हैं कब और कहां पर यह मेला लगने वाला है।

EV Expo 2023

कब शुरू होगा EV Expo 2023

EV Expo 2023 को 22 दिसम्‍बर शुरू किया जा रहा है जो कि 24 दिसम्‍बर तक 3 दिन चलने वाला है इसमें भारत समेत अन्‍य देशों की कम्‍पनियां हिस्‍सा लेंगी और अपने नए नए इलेक्ट्रिक वाहन को इस मेले में पेश करने वाली हैं और इस मेले के बाद भारत को अब और ज्‍यादा इलेक्ट्रिक वाहन मिलने वाले हैं जिसे 2024 में लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

कहां शुरू हो रहा है EV Expo 2023 मेला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मेले को नई दिल्‍ली में शुरू किया जा रहा है हर वर्ष इस मेले को कम से कम 3 बार लगाया जाता है जहां हर बार एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलते हैं और इस बार भी नई टेक्‍नोलॉजी से लेस इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिल सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अब तक का 19वां EV Expo Show है और इसकी शुरूआत पहली बार भारत में 2015 में की गई थी हर बार इसे भारत के अलग अलग स्‍थान पर लगाया जा सकता है।

EV Expo 2023 मेला शुरू करने का कारण

इस मेले में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन को ही पेश नहीं किया जाएगा इसके साथ-साथ है इसमें इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी और चार्जर जैसी एसेसरीज को भी पेश किया जाएगा। तीन दिवसीय चलने वाले इस मेले का भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन करेंगे, इस मेले का मुख्य उद्देश्य यही रहेगा कि भारत में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन लोग खरीदें और भारत को इको फ्रेंडली बनाने में सहयोग करें।

Read Also: Electric Scooter Buying Tips: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान वरना…

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस मेले में पूरी दुनिया के 180 से अधिक स्टार्टअप कंपनी हिस्सा लेंगे जिनमें हमें तरह-तरह के इलेक्ट्रिक वाहन और उनके एसेसरीज देखने को मिलेंगे, अगर आप ईवी और पर्यावरण प्रेमी हैं तो 22 दिसम्‍बर से नई दिल्‍ली में शुरू हो रहे EV Expo 2023 मेले को देखने जरूर जाएं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment