Ev in 2024: क्या होगा 2024 में EV वाहनों का भविष्य, क्या पेट्रोल गाड़ियां बंद हो जाएंगी

Ev in 2024: 2023 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहतर रहा है इस साल अधिकांश लोगों ने ईवी वाहन खरीदे जिसमें से 80 फीसदी लोग ईवी से संतुष्‍ट दिखे पर 20 फीसदी लोगों के लिए ईवी पसंद नहीं आया इसकी कई वजह हो सकती हैं पर 2024 में ईवी का क्‍या भविष्‍य होगा आज हम इस पर चर्चा करने वाले हैं कई लोगों के मन में यह सवाल भी उत्‍पन्‍न होता है कि क्‍या ईवी वाहन के आने के बाद पेट्रोल गाडियां बंद हो जाएंगी हम इस विषय पर भी चर्चा करेंगे आज तो बने रहिए हमारी इस पोस्‍ट के साथ।

Ev in 2024

ईवी वाहन पर्यावरण के लिए जरूरी

जिस तेजी के साथ पूरी दुनिया में पर्यावरण तेजी से बढ़ रहा है उसको देखते हुए यह फैसला आज ही ले लेना चाहिए कि जब भी कोई नया वाहन खरीदने जाएं तो बस ईवी वाहन ही खरीदें पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों को न कह देना चाहिए 2024 के पहले दिन से ही, और हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम ईवी वाहन के अलावा कोई दूसरा वाहन नहीं खरीदेंगे, यदि सभी लोग यह प्रण ले लेंगे तो ईधन वाहन अपने आप ही खत्‍म हो जाएंगे और इन वाहनों से उत्‍पन्‍न होने वाला प्रदूषण भी इसी के साथ खत्‍म हो जाएगा।

2023 में ईवी वाहन की स्थिति

यह बात तो यहां पर स्‍पष्‍ट होती है कि 2023 में लोग जागरूक होते हुए दिखाई दिए क्‍योंकि 2023 में ईवी वाहनों ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री कर के कई सारे रिकॉर्ड स्‍थापित किए हैं लेकिन 2023 के पहले तक लोग इतने जागरूक और जिम्‍मेदार नहीं थे ईवी वाहनों को लेकर पर 2023 में हमें देखने को मिला की लोग अब ईधन वाहनों को छोड़कर ईवी वाहनों के प्रति आकर्षित हुए।

पर ऐसा सम्‍भव इसलिए हो पाया क्‍योंकि ईवी वाहन निर्माता कम्‍पनी ने अपने वाहनों की कमी को ढ़ूढाँ और उस समस्‍या का निराकरण कर के अपने ईवी वाहनों को पेश किया इसी के साथ ईवी वाहनों में नई नई टेक्‍नोलॉजी को भी डाला ताकि ग्राहक ज्‍यादा से ज्‍यादा ईवी वाहनों के प्रति आकर्षित हो सकें।

क्या होगा 2024 में EV वाहनों का भविष्य?

2023 की स्थिति से तो हम भलिभांति परिचित हैं पर अब सवाल यह उत्‍पन्‍न होता है कि 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्‍य क्‍या होगा, इस नए साल ईवी वाहनों की ज्‍यादा बिक्री होगी या फिर 2023 से भी कम बिक्री हो पायगी तो पिछले 3 वर्षों के आंकड़े को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 500 फीसदी तक बढ़ सकती है

इसका मुख्‍य कारण यह होगा कि ईवी वाहनों में जो अब नई नई टेक्‍नोलॉजी आने लगी है उससे लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं और इसी के साथ लोग अब ईधन के मंहगे दामों से भी छुटकारा पाना चाहते हैं और इसी के साथ हमें तमाम ईवी वाहन निर्माता कम्‍पनी के नए नए ईवी वाहन देखने को मिलने वाले हैं इसलिए अब यह तय है कि 2024 में अब और ज्‍यादा ईवी वाहनों की बिक्री होने वाली है।

इसे भी पढ़ें- सुनील शेट्टी ने खरीदी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जाने इसके खास फीचर्स जिसने सुनील शेट्टी को अपना दीवाना बना दिया 

क्या पेट्रोल गाड़ियां बंद हो जाएंगी?

पूरी दुनिया में और खास कर जिस तरह से भारत में ईवी वाहनों का क्रेज देखने को मिल रहा है उससे लोगों को लग रहा है कि अब आने वाले समय में पेट्रोल या फिर ईधन वाले वाहन बंद हो जाएंगे पर ऐसा नहीं है, ईधन वाहनों को बंद होने के लिए अभी कई वर्ष लग सकते हैं और यह संभव होगा आने वाली जनरेशन के साथ, अभी 25 साल तक तो कोई संभावना नजर नहीं आ रही है कि ईधन वाहन बंद हो जाएंगे क्‍यों कि अभी हम पूरी तरह से सिर्फ ईवी वाहनों पर निर्भर नहीं हो सकते हैं इसके लिए अभी बहुत वक्‍त लगने वाला है। लेकिन हां ईवी वाहन जरूर सड़कों पर ज्‍यादा दिखाई देंगे।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment