EV India Expo 2023: पेश हुए एक से बढ़कर एक ईवी

EV India Expo 2023: हमारा भारत ईवी की दुनिया में हर दिन एक कदम आगे की ओर बढ़ रहा है आज Greater Noida में सांसद डॉ. महेश शर्मा और उनके साथ राज्‍य के मंत्री जसवंत सैनी ने  ईवी इंडिया एक्‍सपो का उद्घाटन किया है, इस एक्‍सपो का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत में ईवी को आगे बढ़ाना है ग्रेटर नोएडा में यह प्रदर्शनी 3 दिन तक चलने वाली है।

EV India Expo 2023

क्‍या क्‍या देखने मिला ईवी इंडिया एक्‍सपो में

हम आपको बता दें कि यह आयोजन भारत की ग्रीन सोसायटी ऑफ इंडिया एंड इंडियन एग्‍जीबिशन के द्वारा किया जा रहा है जिसमें भारत की बड़ी बड़ी कम्‍पनियों ने हिस्‍सा लिया है इनमें टाटा मोटर्स जैसी कम्‍पनी भी शामिल हैं।

इस एक्‍सपो में हमें ई बाईक के अलावा अन्‍य डिवाइस, सॉफ्टवेयर, बैटरी मैनेजमेन्‍ट, स्‍टोरेज सिस्‍टम, और चार्जिंग सामग्री आदि देखने को मिल रही है आप चाहें तो इस इवेंट में विजिट कर सकते हैं।

रिमोट से कंट्रोल होने वाली बाइक

इस ईवी एक्‍सपो में एक बाइक ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा, यह बाइक रिमोट से कंट्रोल होती है और कम खर्च पर ज्‍यादा चलती है इसे चलाने में ज्‍यादा खर्च नहीं आता है, यह बाइक वेग ऑटो मोबाइल द्वारा पेश की गई है यह बाइक महज 10 रुपये की बिजली का उपयोग कर के 100 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है इस बाइक को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं, रिमोट से कंट्रोल होने की वजह से इस बाइक को चोरी होने का खतरा न के बराबर है।

इसके अलावा एक और ई-रिक्‍सा ने सबका ध्‍यान खींचा जो सवारी तो ढोता ही है इसके साथ ही भारी सामान भी साथ में उठाने में समर्थ है, उम्‍मीद है ये दोनों जल्‍द बाजार में लॉन्‍च हो सकती हैं मंजूरी मिलने के बाद।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:

टाटा ने लॉन्‍च की नई ईवी कार जाने पूरी जानकारी इस नई ईवी के बारे में

इस कार से चला पाएंगे आप टीवी और फ्रिज, तबाही मचा देगी यह ईवी कार

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “EV India Expo 2023: पेश हुए एक से बढ़कर एक ईवी”

Leave a Comment