EV Insurance करवाते समय रखें इन बातों का ख्‍याल वरना होगा पछतावा

EV Insurance: वाहन चाहे दो पहिया हो या फिर उससे बड़ा वाहन हो, पेट्रोल डीजल से चलने वाला वहां हो या फिर इलेक्ट्रिक वाहन हो, सिर्फ साइकिल को छोड़कर यदि आपके पास कोई भी वहां है तो उसका Insurance करवाना अनिवार्य है, और आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज बढ़ गया है पर इलेक्ट्रिक वाहन के Insurance के बारे में ग्राहकों को ज्यादा सटीक जानकारी नहीं है इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रिक वाहन का इंश्योरेंस करवाते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए जिससे आपको और आपके वाहन को लाभ पहुंचे।

EV Insurance

ईधन वाहनों के मुकाबले मंहगा क्यों है EV वाहन का Insurance

इलेक्ट्रिक वाहनों का इंश्योरेंस ईधन वाहनों की अपेक्षा इसलिए महंगा होता है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन की लागत में जितना खर्च होता है का 60 फीसदी सिर्फ बैटरी पर ही लग जाता है, इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन का इंश्योरेंस 15 से 20% तक महंगा होता है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

क्‍यों करवाना चाहिए EV Insurance?

जैसा कि हमने बताया कि वाहन कोई सा भी सभी का Insurance करवाना अनिवार्य होता है इसके अलावा ईवी वाहनों की कीमत ईधन वाहनों की अपेक्षा ज्‍यादा होती है ऐसे में अगर आपके पास EV Insurance नहीं होगा तो आपको तगड़ा घाटा लग सकता है।

EV Insurance करवाते समय किन बातों का रखना चाहिए ख्‍याल

यदि आपके पास एक EV वाहन है तो आपके लिए यह जान लेना बेहद आवश्‍यक हो जाता है कि ईवी वाहन का Insurance करवाना क्‍यों जरूरी हो जाता है और इसे न करवाने से क्‍या क्‍या नुकसान हो सकता है इसकी जानकारी यहां पर देख सकते हैं.

सस्‍ता EV Insurance प्‍लान

इलेक्ट्रिक वाहन का इंश्योरेंस हमेशा दो तरह से उपलब्ध होता है एक सस्ता और एक महंगा यदि आप सस्ते इंश्योरेंस प्लान की तरफ जाते हैं तो उसमें आपको घाटा लग सकता है क्योंकि सस्ते इंश्योरेंस प्लान में इलेक्ट्रिक कर पर ज्यादा कवर नहीं दिया जाता है, इसलिए आप सस्ते EV Insurance के चक्कर में ना पड़े और एक अच्छाइंश्योरेंस प्लान का चुनाव करें।

1st पार्टी का EV Insurance

यदि आप थर्ड पार्टी का इंश्योरेंस करवाते हैं तो उसमें आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा यदि आपकी कर का एक्सीडेंट हो जाता है तो आपको अपनी जेब डेली करनी पड़ सकती है इसलिए हमेशा फर्स्ट पार्टी के इंश्योरेंस का चुनाव करें जिसमें यदि आपकी कर का एक्सीडेंट होता है तो 100% भुगतान इंश्योरेंस कंपनी करेगी या फिर आपको एक Ev वाहन भी मिल सकता है।

UP Charging Station: राम मंदिर से लेकर ताज महल तक, उत्‍तर प्रदेश में इन दो हजार जगह पर लगेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

बार बार क्‍लैम न करें

यदि आपके इलेक्ट्रिक वहां पर छोटी-मोती टूट फुट होती रहती है तो हर बार इंश्योरेंस क्लेम ना करें ऐसा करने से आपको भविष्य में फायदा होगा आप जितने लंबे समय तक क्लेम फ्री रहेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि यदि आप लंबे समय तक इंश्योरेंस क्लेम नहीं करते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से आपको ऑफर दिए जाते हैं, इसलिए छोटे-मोटे क्लेम ना करके आप बड़ा फायदा उठा सकते हैं।

नो क्‍लैम बोनस का का उठाएं लाभ

जैसा कि हमने आपको बताया कि छोटी मोटी टूट-फूट होने पर क्लेम न करने से आपको लाभ मिलता है तो हम आपको बता दें कि यदि आप 5 साल तक क्लेम फ्री रहते हैं तो कम पैसों में अधिक कवरेज वाला इंश्योरेंस प्लान आपको मिल सकता है और इसके साथ ही कंपनी आपको रिवॉर्ड भी देगी।

ऑनलाइन खरीदें EV Insurance

यदि आपने आज तक एक बार भी ऑनलाइन इंश्योरेंस नहीं करवाया है तो अगली बार अपने इलेक्ट्रिक वाहन का इंश्योरेंस करवाने के लिए एक बार ऑनलाइन जरूर चेक कर ले क्योंकि ऑनलाइन पर इलेक्ट्रिक वाहन का इंश्योरेंस करवाने पर विशेष प्रकार की छूट और ऑफर प्रदान किए जाते हैं जिसमें आपको लगभग 10 से 35% तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

बैटरी कवर

EV Insurance करवाने से पहले यह भी देख लेना चाहिए कि ईवी की बैटरी पर कवर मिलेगा या नहीं क्‍योंकि ईवी वाहन की लागत का 60 प्रतिशत मूल्‍य सिर्फ ईवी की बैटरी का ही होता है ऐसे में यदि इसकी बैटरी पर ही कवर नहीं मिलेगा तो EV Insurance करवाने का क्‍या फायदा।

EV Charging Station: मध्‍य प्रदेश के इस शहर में खुला फास्‍ट चार्जिंग स्‍टेशन

हम आशा करते हैं आपको हमारी EV Insurance की जानकारी जरूर पसंद आई होगी इस जानकारी को उन लोगों के साथ शेयर करें जिनके पास ईवी वाहन है या फिर वो ईवी वाहन खरीदना चाहते हैं ताकि उनको भी ईवी वाहन के Insurance की जानकारी मिल सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment