FAW Xiaoma EV: गरीबों की ईवी कार लॉन्‍च हो गई है

भारत के साथ-साथ अन्य देश भी ईवी के निर्माण में अग्रसर होते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी कड़ी में चीन ने भी आज छोटी और सस्ती एमजी कोमेट को टक्कर देने वाली FAW Xiaoma EV लाॅन्च कर दी है आईये जानते हैं इस मिनी ईवी में क्या कुछ खास होने वाला है और इसकी कीमत क्या होगी।

Faw Xiaoma EV

FAW Xiaoma

इस ईवी की सबसे बडी खासियत यह है कि इसे फुल चार्ज करके 1000 से 1200 कि.मी. तक चलाया जा सकेगा लेकिन इतनी लंबी रेन्ज पाने के लिए एक्सटेन्डर का प्रयोग करना पडेगा, यह दिखने में बहुत ही छोटी कार है जिसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में चलाने में आसानी होगी अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहाॅं पर ट्रेफिक की समस्या बनी रहती है उस जगह पर यह कार बहुत काम आने वाली है क्योंकि आप इस कार को ट्रेफिक से निकाल सकते हैं।

FAW Xiaoma बैटरी और रेन्ज

FAW Xiaoma कार में 20KWh काॅम्पेक्ट साईज की बैटरी लगाई गई है जो आपको 1200 तक की रेन्ज दे देगी।

FAW Xiaoma की कीमत


हालांकी यह कार अभी चीन में लाॅन्च की गई है अगर इसकी कीमत को भारतीय रूपयों में बदले तो इसकी कीमत निकलकर 3.50 लाख से शुरू होकर 5.78 लाख तक जा सकती है इस कार को पहली बार हाल ही में संघाई के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था।

FAW Xiaoma लुक और डिजाईन

इस कार का डिजाइन एमजी काॅमेट से प्रेरित होकर लिया गया है जो एक बाॅक्स की तरह दिखाई देती है इसे लाईट पिंक और व्हाईट कलर के काॅम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है इस कार के इन्टेरियल में एक सात इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम लगाया गया है जो काफी स्मूथ काम करता है।

FAW Xiaoma क्या भारत भी होगी लाॅन्च

यह निर्माता कम्पनी चीन की है जो FAW Xiaoma कार को पहले चीन में लाॅन्च करेगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार को अन्य देशो में भी लाॅन्च किया जा सकता है जिसमें भारत सरकार की अनुमति मिलने के बाद FAW Xiaoma कार को भारत में भी लाॅन्च किया जा सकेगा।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:

BGAUSS C12i EX: 7 साल तक चलेगी इस स्‍कूटर की बैटरी

TATA EV Cars: जल्‍द ही TATA लॉन्‍च करेगा ये 5 इलेक्ट्रिक कार्स

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “FAW Xiaoma EV: गरीबों की ईवी कार लॉन्‍च हो गई है”

Leave a Comment