डबल कूलिंग सिस्‍टम और 150 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्‍च हुआ Gogoro Pulse Electric Scooter

Gogoro Pulse Electric Scooter Performance: ताइवान की मशहूर दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Gogoro ने आज ग्लोबल बाजार में Pulse Electric Scooter लॉन्च कर दिया है जिसमें ड्यूल कूलिंग सिस्टम दिया गया है यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने के चांस ना के बराबर हो जाते हैं, किसी के साथ इसमें 150 किलोमीटर की लंबी रेंज भी दी गई है।

Gogoro Pulse Electric Scooter

Gogoro Pulse Electric Scooter Range

Gogoro Pulse Electric Scooter में एक बेहद शक्तिशाली बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसकी सहायता से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लंबी दूरी आसानी से तय की जा सकती है आपको बता दें कि इसमें 21.5 Ah की बैटरी लगाई गई है जैसे यदि एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो यह 150 किलोमीटर तक की रेंज निकाल कर दे देती है, वही फास्ट चार्जर की मदद से Gogoro Pulse Electric Scooter को 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है।

Gogoro Pulse Electric Scooter Specification

Gogoro Pulse Electric Scooter के बारे में बात की जाए तो इसमें एक कार के बराबर बड़ा टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की 10.25 इंच का है इतना बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अभी तक किसी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिला है, इसके अलावा Gogoro Pulse Electric Scooter में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, बड़ा बूट स्पेस, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, 6 प्रकार के राइडिंग मोड जैसे स्पेसिफिकेशन मिल जाते हैं।

Gogoro Pulse Electric Scooter Advance Features

Gogoro Pulse एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जैसे की डबल कूलिंग सिस्टम जिसके माध्यम से इसकी बैटरी और मोटर ठंडी रहती है और आगजनी जैसी घटनाएं नहीं होती हैं, इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर एप्पल कंपनी की वॉच के साथ कनेक्ट हो जाता है जिसमें आप इसे एप्पल स्मार्ट वॉच की मदद से लॉक और अनलॉक कर सकते हैं और साथ में अपने स्कूटर की लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं।

Gogoro Pulse Electric Scooter Performance

Gogoro Pulse Electric Scooter की परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो इसमें आधुनिक H1 मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि वाटर और डस्ट प्रूफ के साथ आती है यह शक्तिशाली मोटर 9 KW का पावर और 378 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, और यदि इसकी परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो यह मात्र 3.05 सेकंड में ही 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में आ जाती है।

स्‍कूटर का नाम Gogoro Pulse
बैटरी 21.5 Ah
रेंज150 किलोमीटर
चार्जिंग टाइमकरीब 2 घंटे
मोटर H1 मोटर
कीमत1.75 लाख रुपए (संभावित)

Gogoro Pulse Electric Scooter Price In India

Gogoro Pulse एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है जो अपने लुक और परफॉरमेंस के मामले में सभी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को टक्‍कर देगा, गोगोरो कंपनी ने पल्‍स ईवी को पेश तो कर दिया है लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन आने वाले बस कुछ ही दिनों में इसकी कीमत के ऊपर से भी पर्दा हटा दिया जाएगा और यदि इसकी संभावित कीमत को देखा जाए तो यह भारत में करीब 1.75 लाख रुपए की कीमत पर मिल सकता है।

Read Also: मात्र 1,355 रुपए की आसान किस्‍त पर आज ही खरीदें Hero Eddy

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment