Greta Harper ZX: 42 हजार में 100 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

ईवी का कारोबार दिन प्रति दिन भारत में फलता फूलता जा रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि यहां आए दिन एक न एक ईवी बाजार में लॉन्‍च होती रहती है, इसलिए आज हम आपके लिए एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ चुके हैं जिसका नाम है Greta Harper ZX, यह आपको मात्र 42 हजार रूपए में मिल जाएगा और इसकी रेंज कम्‍पनी के अनुसार 100 किलोमीटर पर चार्ज बताई जा रही है। तो चलिए जानते हैं इसके अन्‍य फीचर्स के बारे में।

Greta Harper ZX

Greta Harper ZX के फीचर्स

Greta Harper ZX के फीचर्स के बारे में आपको बताएं तो डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्‍पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट, ट्यूबलेस टायर, एलइडी हेडलाइट, डीआरएलएस जैसे खास फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में डिस्‍क ब्रेक भी मिल जाते है

Greta Harper ZX की बैटरी और रेंज

Greta Harper ZX में 100 किलोमीटर की लम्‍बी रेंज देने के लिए लेड एसिड बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो कि फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है लेकिन नार्मल चार्ज करने पर यह 5 घंटे में चार्ज हो पाती है, और इसकी रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देता है।

Greta Harper ZX में BLDC मोटर का प्रयोग किया गया है जो 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड से चलने में सक्षम है इसे आप गांव या शहर किसी भी जगह आराम से चला सकते हैं किसी भी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं आने वाली है।

Greta Harper ZX की कीमत

यह एक भारत में निर्मित और भारत की कम्‍पनी का ही इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है जिस वजह से इसकी कीमत बहुत ही कम रखी गई है लेकिन इसकी क्‍वालिटी से कोई समझोता नहीं किया गया है, इस स्‍कूटर की कीमत भारत में 41,999 रूपए से शुरू होती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Greta Harper ZX: 42 हजार में 100 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर”

Leave a Comment