Hero Splendor Electric: नोट करें तारीख आने वाली है स्‍पलेंडर इलेक्ट्रिक

Hero Splendor Electric: हीरो के स्प्लेंडर एक मात्र ऐसी बाइक है जिसने आधे से ज्यादा ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कब्ज़ा किए हुए है, और अब इंतज़ार हो रहा है इसके इलेक्ट्रिक अवतार में आने का क्योंकि जब Hero Splendor Electric आ जायगी तो पेट्रोल से लेकर EV तक की सभी बाइक पर यह बाइक हावी हो जायगी तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।

Hero Splendor Electric: मोटर और पावर

Hero Splendor Electric में 3000w की शक्तिशाली BLDC मोटर का प्रयोग किया जा सकता है जो इसे 125CC के इंजन के बराबर पावर देगा, इसके साथ ही इसमें 120 या फिर 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है, दमदार मोटर के साथ इसे 0 से 40 की स्पीड में आने पर मात्र 3 सेकंड का समय लगेगा।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Hero Splendor Electric: बैटरी और रेंज

Hero Splendor Electric एक पावरफुल बाइक होने वाली है जिस वजह से इसमें बड़ी बैटरी का प्रयोग किया जायगा, ख़बरों के अनुसार इसमें 4.0Kwh की बैटरी लगाई जायगी जो एक बार फुल चार्ज करने के बाद 250 किलोमीटर तक चल सकेगी।
Hero Splendor Electric में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जायगा जिसे लगभग 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा, हालांकि इसमें फिक्स बैटरी का प्रयोग किया जायगा जिसे बाहर निकाल कर चार्ज नहीं किया जा सकेगा।

Hero Splendor Electric: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Hero Splendor Electric में इंजन वाली स्प्लेंडर के समान ही फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके फीचर्स में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया जायगा तो चलिए जानते हैं कौन कौन से फीचर्स मिल सकते हैं।

  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • उसब चार्जिंग पोर्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • डिजिटल स्पीडमीटर
  • डिस्क ब्रेक
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • LED हेडलाइट

Hero Splendor Electric: लुक और डिज़ाइन

लुक और डिज़ाइन के मामले में Hero Splendor Electric मौजूदा स्प्लेंडर के समान ही होगी बस इंजन की जगह पर बैटरी पैक लगाया जायगा इसके अलावा स्टीकर और लोगो में अंतर मिल जायगा, कलर ऑप्शन भी समान रहेंगे।

Hero Splendor Electric: कीमत और EMI

Hero Splendor Electric की कीमत भारत में 1.50 लाख रूपए की आसपास ही होगी ताकि आम आदमी इस बाइक को आसानी से खरीद सके इस बाइक को एक बजट बाइक के अंदर पेश किया जायगा जिसके साथ ग्राहक को EMI की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायगी।

मोटर3000W (BLDC)
बैटरी4Kwh
रेंज250 किलोमीटर
टॉप स्‍पीड120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा
चार्जिंग समय1.5 घंटा (लगभग)
कलरअभी जानकारी नहीं है
वारंटी3 से 5 साल तक की
कीमत1.5 लाख के आस पास

कब लॉन्‍च स्‍पलेंडर इलेक्ट्रिक

यही एक मात्र ऐसी लॉन्‍च होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसका इंतजार सभी लोग बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन कम्‍पनी के हवाले से अभी कोई ऐसी खबर नहीं आई है जिसमें स्‍पलेंडर इलेक्ट्रिक के रिलीज तारीख को बताया गया हो पर इसके लॉन्‍च होने की उम्‍मीद 2024 की दूसरी तिमाही की जताई जा रही है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:-

EV Charging Station: मध्‍य प्रदेश के इस शहर में खुला फास्‍ट चार्जिंग स्‍टेशन

Electric Scooter: सिंगल चार्ज पर अमृतसर से लाहौर पहुँचा देगा मात्र 25 हजार का इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Benling Kriti: घर से ऑफिस या स्‍कूल/कॉलेज जाने के लिए यह हे सबसे बेस्‍ट इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Hero Splendor Electric: नोट करें तारीख आने वाली है स्‍पलेंडर इलेक्ट्रिक”

Leave a Comment