Hero Xtreme 125R: स्‍टाइलिश स्‍पोर्टी लुक के साथ भारत में लॉन्‍च हुई हीरो कंपनी की नई बाइक

वैसे तो आप सभी को पता ही है कि हीरो कंपनी इस समय भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी है और आने वाले कई वर्षों तक हीरो कंपनी टॉप की पोजीशन पर बनी रहेगी क्योंकि कंपनी समय-समय पर अपडेटेड टू व्हीलर लॉन्च करती रहती है और भारत में हीरो कंपनी की स्प्लेंडर और डीलक्स बाइक सबसे ज्यादा बिकती है और पसंद की जाती हैं और अब 2024 में हीरो कंपनी ने अपनी नई बाइक Xtreme 125R को लांच कर दिया है।

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R Features And Specification

हीरो कंपनी ने स्ट्रीम 125 आर बाइक में गजब की भी 400 स्पेसिफिकेशन दिए हैं जैसे कि दोनों पहियों में 17 इंच के एलॉय व्हील, एलईडी हेडलाइट, टर्न सिग्नल, एलईडी ब्रेक लाइट, किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, i3s टेक्नोलॉजी, ABS के साथ डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि।

Hero Xtreme 125R Mileage

Hero Xtreme 125R बाइक में कंपनी ने 124.7 सीसी का दमदार इंजन लगाया है जोगी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है और इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है वहीं इस इंजन के माध्यम से यह बाइक 1 लीटर में 66 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है और इस बाइक का फ्यूल टैंक कंपनी ने 10 लीटर का दिया है।

BikeHero Xtreme 125R
Engine124.7cc
Fuel Tank10L
Mileage66 KM/L
Seat Height780MM
Launch Date23 January 2024
Price95,000/-

Hero Xtreme 125R Launch Date In India

हीरो कंपनी ने भारत में Xtreme 125R बाइक को 23 जनवरी 2024 को लांच कर दिया है जबकि इसकी प्री बुकिंग फरवरी महीने से शुरू की जाएगी और ग्राहकों के लिए यह बाइक मार्च या अप्रेल महीने तक डिलीवर कर दी जाएगी।

Read Also: 440cc वाले इंजन के साथ लॉन्च हुई Hero Mavrick 440, जानिए माइलेज और कीमत के बारे में

Hero Xtreme 125R Price In India

हीरो कंपनी की इस नई बाइक में एक शक्तिशाली इंजन और स्टाइलिश स्पोर्टी लुक दिया गया है जिस वजह से यह बाइक काफी प्रीमियम नजर आती है लेकिन इसकी कीमत कंपनी ने बेहद कम रखी है, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बाइक की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 95 हजार रुपए से शुरू होती है लेकिन इसकी ऑन रोड कीमत करीब 1.25 लाख रुपए तक हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment