Honda Dio EV: तमाम ईवी स्‍कूटरों की होने वाली है छुट्टी

आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी की होंडा भारत में दोपहिया वाहन बनाने में दूसरे नंबर पर आ चुकी है, होंडा ने कुछ महिने पहले Honda Dio लॉन्‍च किया था जो बाजार में काफी सक्‍सेज रहा अब इसकी सफलता को देखते हुए होंडा ने Honda Dio EV को लॉन्‍च करने का ऐलान कर दिया है अगर यह स्‍कूटर बाजार में आ गया तो बाकी तमाम ईवी स्‍कूटरों की छुट्टी हो जाएगी।

Honda Dio EV
Honda Dio EV

Honda Dio EV के फीचर्स

Honda Dio EV में आपको 4.5Kwh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी जिसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा और सामान्‍य चार्जिंग में 6 से 7 घंटे का समय लगेगा। वहीं इसकी रेंज की बात करें तो इसमें 130 किलोमीटर की रेंज मिलेगी फुल चार्ज करने पर। साथ ही इसमें अलग अलग राइड मोड का विकल्‍प भी दिया जाएगा। साथ ही इसमें कुछ अन्‍य फीचर्स भी मिलेंगे जैसे कि:-

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • लो बैट्री इंडिकेटर
  • स्कूटर सर्विस
  • ब्लूटूथ कॉल एसएमएस अलर्ट
  • नेविगेशन

Honda Dio EV की कीमत

होंडा ने अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन एक अनुमान के अनुसार Honda Dio EV की कीमत 1.5 लाख के नीचे ही हो सकती है।

Honda Dio EV कब लॉन्‍च होगी

Honda Dio EV को जनवरी 2024 तक लॉन्‍च कर सकती है लेकिन कम्‍पनी ने अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:

BGAUSS C12i EX: 7 साल तक चलेगी इस स्‍कूटर की बैटरी

Electric Scooter खरीदने जा रहें हैं तो ठहर जाओ, पहले इन बातों को जान लो वरना बाद में पछताना पड़ेगा

Okaya faast F2F आ गया ओकाया का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment