दोस्तों के बीच जलवा बरकरार रखने के लिए आज ही खरीदें Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0: भारत में कई दशकों से होंडा कंपनी का जलवा बरकरार बना हुआ है क्योंकि समय-समय पर होंडा कंपनी अपने नई बाइक लॉन्च करती रहती है और समय के साथ खुद को अपडेट भी करती रहती है यही वजह है कि आज भारत में सबसे ज्यादा होंडा कंपनी की बाइक से बिक रही है इसीलिए आज हम आपको होंडा कंपनी की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप खरीद लेंगे तो दोस्तों के बीच आपका जलवा बरकरार बना रहेगा होंडा की इस बाइक में दमदार इंजन के साथ-साथ एक अच्छा स्पोर्टी लुक भी देखने को मिल जाता है जो कि आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Honda Hornet 2.0

हम यहां पर जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम Honda Hornet 2.0 है और इस बाइक को हाल ही में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है हालांकि यह बाजार में मौजूद पहले से बाइक का अपग्रेड वेरिएंट है जिसका नाम 2.0 रखा गया है तो चलिए बात कर लेते हैं इस बाइक की कीमत फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।

Honda Hornet 2.0 बाइक की कीमत के बारे में

Honda Hornet 2.0 बाइक के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने से पहले हम जान लेते हैं कि इस बाइक की कीमत क्या है जैसा कि हमने आपको बताया कि यह पहले से मौजूद बाइक का एक अपग्रेड वेरिएंट है इसीलिए इसमें थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है और भारत में पहले से मौजूद हॉरनेट बाइक के मुकाबले इसकी कीमत में भी थोड़ा बहुत बदलाव आया है आज के समय में Honda Hornet 2.0 बाइक की कीमत भारत में 1,39,000/- एक्स शोरूम की कीमत से शुरू होती है हालांकि ऑन रोड कीमत 1,70,000/- रुपए तक जा सकती है।

Honda Hornet 2.0 में मिलता है बड़ा दमदार इंजन

Honda Hornet 2.0 बाइक को पावर देने के लिए इसमें 184.4 सीसी का इंजन का प्रयोग किया गया है जो की फोर स्ट्रोक bs6 इंजन है यह दमदार इंजन 17.26 पीस का पावर पैदा करता है और 16.1 NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Honda Hornet 2.0 बाइक का फ्यूल टैंक 12 लीटर का है और 1 लीटर में यह बाइक 57.35 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है हालांकि आप इसे एक लिमिट स्पीड में चलाएंगे तो आपको एक बेहतर माइलेज मिल सकता है।

Honda Hornet 2.0 बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honda Hornet 2.0 बाइक आप कुछ आकर्षक रंगों में मिल जाएगी आप अपनी पसंद अनुसार 6 रंगों में से कोई भी रंग चुन सकते हैं इस बाइक में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों और डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है जो की एब्स सिस्टम सपोर्ट के साथ मिलते हैं, इस बाइक में डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल टेकोमीटर दिया गया है, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट मिल जाती हैं। इसमें आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिलेगा इसमें किक स्टार्ट का विकल्प नहीं दिया गया है। Honda Hornet 2.0 बाइक में आपको 5 मेनुअल स्पीड गियर मिल जाएंगे।

Honda Hornet 2.0 बाइक का लुक और डिज़ाइन

Honda Hornet 2.0 बाइक के लोगो डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको  स्प्लिट सीट देखने को मिल जाएगी वह इसकी सीट हाइट 590MM की रखी गई है इस बाइक के दोनों व्हील साइज 431.8 MM के हैं और टायर साइज 110/70-17 इंच के हैं। Honda Hornet 2.0 बाइक की लम्बाई 2047MM, चौड़ाई 783 MM और व्हील बेस 1355 MM का है वहीं ग्राउंड क्लीयरेंस167 MM का है।

मॉडलHonda Hornet 2.0
इंजन184.4cc
माइलेज57.35 KM/L
कीमत1,39,000/- एक्स शोरूम से शुरू

यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि अभी तक इसके यूजर रिव्यू अच्छे खाते मिले हैं और इस बाइक को आप कहीं भी आसानी से चला सकते हैं चाहे वह सिटी हो या फिर गांव के टेढ़े-मेढ़े रास्ते हर जगह पर यह बाइक परफेक्ट चलेगी।

Read Also: Tvs Raider 125: सिर्फ 14 हजार देकर मालिक बन जाइये TVS की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment