78,500/- रुपए की Honda Livo Bike ले आएं मात्र 2704 रुपए में, मिलेगा 60-70 KMPL का माइलेज

भारत में यदि सबसे ज्यादा वाहन बिकते हैं तो वह है दोपहिया वाहन क्योंकि भारत में अभी हर किसी के पास इतने वहां नहीं है कि वह एक फोर व्हीलर खरीद सके इसलिए सबसे ज्यादा भारत में टू व्हीलर बाइक से बिकती है फिर चाहे वह स्कूटर हो या बाइक भारत में अधिकांश लोग ऐसे हैं जो डेली कम दूरी तय करते हैं ऐसे में हुए टू व्हीलर वाहन को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं इसीलिए आज हम आपके लिए मात्र 78,500/- की कीमत में एक बहुत ही शानदार बाइक लेकर आ चुके हैं जो आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देगी तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में।

Honda Livo Bike

Honda Livo Bike

यहां पर हम आपके लिए जी दो पहिया वाहन की जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम Honda Livo Bike है और कंपनी के दावे के मुताबिक यह 1 लीटर में 60 किलोमीटर तक चलती है लेकिन अगर आप इसे एक लिमिट स्पीड पर चलते हैं तो यह आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी निकाल कर दे सकती है बस यह अब आपके ऊपर है कि आप ऐसे बाइक को किस तरह से चलाते हैं सिर्फ यही नहीं इस बाइक में आपको एक स्टाइलिश लुक मिल जाएगा जिस वजह से आपको कहीं भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी और इस समय ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस बाइक को एक परफेक्ट टू व्हीलर बाइक बनाता है।

Honda Livo Bike के फीचर्स

Honda Livo Bike बाइक में वह सभी फीचर्स दिए गए हैं जो एक भारतीय ग्राहक को जरूरी होते हैं के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें डीसी हेडलैंप, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टैल लाइट, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी और कंफर्टेबल सीट, फाइव स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, एलॉय व्हील, ABS के साथ डिस्क ब्रेक  जैसे कुछ विशेष फीचर्स इस बाइक में मिल जाते हैं।

Honda Livo Bike इंजन और माइलेज

Honda Livo Bike मैं 109.51 सीसी का इंजन मिल जाता है जो 6.47Kw का पीक पावर प्रदान करता है और 7500 आरपीएम पर 9.30 NM का टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम है, इस इंजन में आपको सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों विकल्प मिल जाते हैं साथ में 4 ट्रांसमिशन गियर भी दिए हैं अगर इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक 1 लीटर में 60 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है।

मॉडलHonda Livo
इंजन109.51cc
माइलेज 60 KM/L
कीमत78,500/-

Read Also: Tvs Raider 125: सिर्फ 14 हजार देकर मालिक बन जाइये TVS की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के

Honda Livo Bike की कीमत के बारे में

भारतीय टू व्हीलर मार्केट में यह बाइक दो वेरिएंट और तीन आकर्षित रंगों में उपलब्ध है इसके रंग की कीमत तो सामान है पर दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है और बात करें इसकी कीमत की तो भारतीय बाजार में 78,500/- रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। लेकिन अगर आप इसे EMI की सहायता से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ रुपए की डाउन पेमेंट करके हर महीने 2,704/- रुपए की EMI भर सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment