Honda NX500 दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च होने जा रही है भारत में

भारत में यदि कोई अपने दमदार और स्टाइलिश बाइक के लिए कंपनी जानी जाती है तो वह है सिर्फ होंडा कंपनी और अब होंडा कंपनी भारत में अपने इस जलवे को बरकरार रखने के लिए भारत में एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Honda NX500, फिलहाल यूके और उस जैसे देशों में यह बाइक अपना रुतबा बरकरार रखे हुए हैं और भारत में भी अब यह रात बाद खाने के लिए लांच की जा रही है होंडा की इस बाइक में स्टाइलिश लुक तो देखने को मिलेगा ही साथ में दमदार इंजन और अच्छे खासे स्पेसिफिकेशंस भी दिए जाएंगे।

Honda NX500

इन दिनों भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर Honda NX500 बाइक की तस्वीर तेजी के साथ वायरल हो रही है लोग इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ में शेयर भी कर रहे हैं इसी के साथ इस बाइक के लांच होने का इंतजार भी बहुत ज्यादा किया जा रहा है पर अभी तक किसी को कन्फर्म पता नहीं है कि यह बाइक कब भारत में लॉन्च की जाएगी आने वाले कुछ ही दिनों में Honda NX500 के लांच होने की तारीख पर से पर्दा उठ जाएगा।

Honda NX500 की कीमत क्या होगी

 आपकी जानकारी के लिए बताने की यह एक 500 सीसी पावर वाली बाइक होगी क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ा और शक्तिशाली इंजन है इसलिए इसकी लागत में भी ज्यादा खर्च आता है इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होगी अगर बात करें भारत में इसकी कीमत की तो Honda NX500 बाइक भारत में 7 लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक के बीच में लॉन्च हो सकती है हालांकि इसके कंफर्म कीमत का पता इसके लांच होने के समय ही पता चल पाएगा यह एक अनुमानित कीमत है।

Honda NX500 बाइक का इंजन और पावरट्रैन

Honda NX500 बाइक में 471CC के शक्तिशाली इंजन का प्रयोग किया गया है जो की एक bs6 इंजन है यह इंजन 47HP का पावर पैदा करता है जो 8600 आरपीएम पर 43 NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, इस बाइक में सिक्स मैन्युअल गियर देखने को मिल सकते हैं और अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो इसमें 142 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी और यह बाइक सिर्फ 5.6 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Earth Energy EV Evolve Z इलेक्ट्रिक बाइक में मिलती है 100KM की टॉप स्पीड और 100KM की शानदार रेंज वो भी बजट कीमत में

Honda NX500 बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honda NX500 बाइक में 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया होगा जिसमें ब्लूटूथ एवं वाई-फाई कनेक्टिविटी होगी, इसका फ्यूल टैंक के 17.5 लीटर का होगा और माइलेज 27.8 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा, इस पूरी बाइक का वजन 196 किलोग्राम है, फीचर स्केल मामले में इसमें सामने की ओर डुएल डिस्क ब्रेक दिया है जो एबीएस सपोर्ट के साथ आता है वहीं पीछे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Honda NX500

Honda NX500 बाइक को स्टार्ट करने और इसके लाइट और इंटीग्रेटर को चलाने के लिए इसमें 12 वोल्ट की बैटरी लगाई गई है।

Honda NX500 में मिलेगा सिर्फ 27.8 का माइलेज

आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें मात्र 27.8 किलोमीटर पर लीटर का ही मिलेगे दिया गया है पर यह हैरानी की बात नहीं है क्योंकि इसमें 471cc के दमदार इंजन का प्रयोग भी किया गया है तो लाजमी सी बात है कि इसमें कम माइलेज तो मिलेगा ही लेकिन इसमें 17.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिल जाता है  इसके टैंक को फुल करके लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment