Honda NX500 VS CB500X: जानिए होंडा कंपनी की 2 सबसे बड़ी बाइक्‍स में से कौन सी बाइक है ज्‍यादा दमदार और बेहतर

Honda NX500 VS CB500X: आज हम आपके लिए होंडा कंपनी की दो सबसे बड़ी बाइक के बीच तुलना करके कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं भारत में होंडा कंपनी ने हाल ही में CB500 बाइक को लॉन्च किया है जबकि होंडा कंपनी ने CB500X बाइक को भारत में लगभग 3 वर्ष पहले लॉन्च कर दिया था, यह दोनों बाइक ही होंडा कंपनी की बेहतर बाइक मानी जाती है तो चलिए जानते हैं आपके लिए इन दोनों बाइक्स में से कौन सी बाइक बेहतर हो सकती है।

Honda NX500 VS CB500X

Honda NX500 VS CB500X

जैसा कि हमने आपको बताया होंडा एक्स बाइक को हाल ही में लॉन्च किया गया है जबकि होंडा cb500 एक बाइक को आज से लगभग 3 साल पहले 2021 में लॉन्च किया गया था तब से यह बाइक होंडा कंपनी की लोगों की पहली पसंद बनी हुई है लेकिन हो सकता है होंडा NX500 बाइक को लोगों के दिलों में राज करने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है हालांकि लॉन्च होने के बाद से ही इसके पॉजिटिव रिव्यू निकलकर सामने आ रहे हैं तो चलिए जानते हैं अब की कौन सी बाइक में कितना पावर है और किसकी कितनी कीमत है।

पावर और परफॉर्मेंस में अंतर

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि होंडा NX500 बाइक में कितना पावर है और उसकी परफॉर्मेंस क्या है।
HONDA NX500 बाइक में 471 सीसी का लिक्विड कूल्ड 2 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 35 Kw का पावर पैदा करता है और 43 न्यूटन मीटर का तोड़ का पैदा करने में भी सक्षम है।

और अब बात करें होंडा CB500X बाइक के इंजन पावर और परफॉर्मेंस के बारे में तो इसमें भी 471 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्रेन इंजन लगा हुआ है जो 47.58 PS का पावर पैदा करता है और 43.2 NM का टॉर्क पैदा करता है।

होंडा कंपनी की इन दोनों ही बाइक में लगभग समान पावर और परफॉर्मेंस वाला इंजन लगा हुआ है और इन दोनों ही बाइक्स में सिक्स मैन्युअल स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

माइलेज में अंतर

Honda NX500 बाइक में 17.5 लीटर का फ्यूल टैंक कंपनी ने लगा कर दिया है और इस बाइक का माइलेज 1 लीटर पेट्रोल में 27.8 किलोमीटर का निकल कर सामने आता है जबकि Honda CB500X बाइक में 17.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है और इसके माइलेज के बारे में बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है, यहां पर इन दोनों बाइक के माइलेज में कोई भी अंतर नजर नहीं आ रहा है बस मामूली सा अंतर ही है।

Read Also: Honda NX500 Launched: रॉयल एनफील्‍ड हिमालयन को मिट्टी में मिलाने होंडा कंपनी ने लॉन्‍च की 471 सीसी वाली दमदार बाइक

कीमत में अंतर

होंडा कंपनी की और दोनों बाइक्स के बीच तुलना करते हुए अभी तक कोई खास अंतर नजर नहीं आ रहा है और अब जान लेते हैं कि इन दोनों बाइक की कीमत में कितना अंतर है तो सबसे पहले आपको बता दें कि Honda NX500 बाइक की भारत में एक्स शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपए रखी गई है जबकि Honda CB500X बाइक की भारत में एक्स शोरूम कीमत 5.80 लाख रुपए रखी गई है।
होंडा कंपनी की इन दोनों बाइक की कीमत में सिर्फ ₹10000 का ही अंतर नजर आ रहा है।

विशेषताHonda NX500Honda CB500X
इंजन471 सीसी का लिक्विड कूल्ड 2 सिलेंडर471 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्रेन
पावर35 Kw, 43NM47.58 PS, 43.2 NM
फ्यूल टैंक17.5 लीटर17.1 लीटर
माइलेज27.8 किलोमीटर28 किलोमीटर
वजन196KG199KG
कीमत5.90 लाख5.80 लाख

निष्कर्ष:- यहां पर हमने होंडा कंपनी की NX500 और Honda CB500X बाइक के बीच तुलना करके यह निष्कर्ष निकाला है कि यह दोनों ही बाइक लगभग समान कीमत पर आती है और उनके पावर और परफॉर्मेंस मैं भी कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है यहां तक की इसके माइलेज में भी कोई अंतर नहीं है यदि अंतर है तो इसके लुक और डिजाइन में, इन दोनों बाइक में से आपको जिस भी बाइक का लुक और डिजाइन पसंद आता हैआप वह बाइक खरीद सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment