Honda SC E: तो यही है एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट

होंडा कंपनी ने जापान के एक शहर में ऑटो मोबोलिटी में Honda SC E पेश किया है यह एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है जिसे जल्‍द ही लॉन्‍च किया जाएगा और जब यह भारत में लॉन्‍च होगा तो इसे एक्टिवा इलेक्ट्रिक नाम से लॉन्‍च किया जा सकता है। होंडा कम्‍पनी ने इस स्‍कूटर की डिजाइन और फीचर्स के बारे में बता दिया है लेकिन इसकी कीमत का खुलासा लॉन्‍च होने के समय पर किया जाएगा।

Honda SC E
Honda SC E

Honda SC E का स्‍टाइलिश लुक

होंडा ने जापान में जो Honda SC E लॉन्‍च किया है इसका लुक देखते ही बन रहा है इसकी हैडलाइट सभी को आ‍कर्षित कर रही हैं, इसमें चौड़ी साइज की हैडलाइट लगाई गई हैं जिसमें होंडा भी लिखा हुआ है, इस स्‍कूटर में 4 जगह स्‍काई ब्‍लू कलर का टच दिया गया है जो इसे और भी आ‍कर्षित बना रहा है, Honda SC E को आधुनिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, 360 डिग्री पर किसी भी एंगल से इसे देखने पर खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Honda SC E की बैटरी और रेंज

Honda SC E स्‍कूटर में 1.3 Kwh की बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है जो लगभग 100 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देगा और इसमें फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जिसे बहुत कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

YAMAHA RX100 ELECTRIC: ड्रीम बाइक आने वाली है इलेक्ट्रिक वेरिएंट में

Honda SC E के दमदार फीचर्स

Honda SC E के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी साइज का बूट स्‍पेश मिल जाएगा मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया गया है, दोनों ओर सेफ्टी के लिए डिस्‍क ब्रेक लगाए गए हैं। 5 से 6 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर हो सकता है जिसमें नेविगेशन भी दिया है, इसके साथ ही इसे मोबाइल ऐप की सहायता से कनेक्‍ट किया जा सकता है

Cadillac Escalade IQ: कम्‍पनी की पहली इलेक्ट्रिक कार जो देगी 724 किलोमीटर की रेंज

Honda SC E की कीमत

Honda SC E को कम्‍पनी ने अभी पेश किया है इसलिए इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरों के अनुसार Honda SC E की कीमत 2 लाख के आस पास हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इन स्‍कूटर से होगा मुकाबला

Honda SC E के मुकाबले की बात की जाए तो इसका मुकाबला टीवीएस के एक्‍स इलेक्ट्रिक स्‍कूटर और ओला के स्‍कूटर से इसका मुकाबला हो सकता है।

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Honda SC E: तो यही है एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट”

Leave a Comment