स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ लांच हुआ Honda Stylo 160 स्कूटर

Honda Stylo 160: 2024 की शुरुआत में ही नए-नए वाहनों के लांच होने का सिलसिला लगातार जारी बना हुआ है इसी क्रम में होंडा कंपनी ने भी अपना नया शानदार स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसके लुक और डिजाइन की चर्चा चारों तरफ हो रही है साथ में इसमें एक दमदार इंजन भी लगा हुआ है जिस वजह से यह स्कूटर सर्वगुण संपन्न माना जा रहा है।

Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 Design

Honda Stylo 160 स्कूटर के लुक और डिजाइन के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर का लुक पूरी तरह से प्रीमियम रखा गया है इस स्कूटर में नई और पुरानी डिजाइन को मिक्स करके तैयार किया गया है जिस वजह से हर किसी की निगाह है इस स्कूटर पर टिक जाती हैं सामने की और इसमें गोल आकार की हेडलाइट दी गई है तो पीछे की और नई डिजाइन में टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

Honda Stylo 160 Performance 

Honda Stylo 160 स्कूटर को पावर देने के लिए इस समय 156.9cc का दमदार इंजन लगा हुआ है जो 8500 RPM पर 15 HP का पावर जेनरेट करता है तो वही 7000 आरपीएम पर 13.8 NM का टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Honda Stylo 160 Mileage

Honda Stylo 160 स्कूटर में शक्तिशाली इंजन होने के बावजूद भी अच्छा खासा माइलेज निकाल कर दे देता है, स्कूटर में हमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 45 से 50 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देता है, हालांकि यदि होंडा कंपनी इसके फ्यूल टैंक को थोड़ा और बढ़ा देती तो बेहतर होता।

Honda Stylo 160 Dimension

Honda कंपनी के Stylo 160 स्कूटर के Dimension के बारे में बात करें तो इसकी लंबाई 1886 MM, चौड़ाई 706 MM और ऊंचाई 1133 MM रखी गई है इसके अलावा Honda Stylo 160 स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 151 MM और बिल्वेश 1275 MM रखा गया है, होंडा कंपनी के इस स्कूटर का पूरा वजन मात्र 115 किलोग्राम है और इसमें 16 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है।

Honda Stylo 160 Features And Specification

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में Honda Stylo 160 स्कूटर बेहद तगड़ा स्कूटर है क्योंकि इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए टाइप के यूएसबी पोर्ट, स्मार्ट की, फूल डिजिटल स्पीड मीटर, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं जो इस स्कूटर को बहुत ज्यादा स्पेशल बना देते हैं।

इसे भी पढ़ें- Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक मिल रही है मात्र 3,805 रूपये की EMI पर जाने कीमत और रेंज

Honda Stylo 160 Price In India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda कंपनी के Stylo 160 स्कूटर को अभी सिर्फ इंडोनेशिया देश में लॉन्च किया गया है बहुत जल्द इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा, होंडा कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है कि भारत में इसे कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा पर यदि सूत्रों की मान कर चले तो भारत में इसकी कीमत 90 हजार रुपए से शुरू हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment