पावरफुल हाइब्रिड इंजन के साथ भारत में जल्द लांच होने वाली है Honda ZR-V, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

जापान की बहुत ही मशहूर कार निर्माता कंपनी जो अपनी बाइक्स और कार भारत में बेचती है वह अब भारत में Honda ZR-V हाइब्रिड कार लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमे इंजन के साथ बैटरी भी लगी होगी इसका फायदा ग्राहक को यह होगा की यदि रास्ते में कहीं फ्यूल ख़त्म हो जाता है तो बैटरी की मदद से पेट्रोल पंप तक आसानी से पहुंचा देगी इसे कुछ महीने पहले जापान के बाद ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था जिसके बाद अब इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है क्योंकि कम्पनी यह अच्छे से जानती है की भारत ऑटोमोबाइल का एक बहुत बड़ा बाजार है।

Honda ZR-V

Honda ZR-V: लुक और डिज़ाइन

Honda ZR-V कार को स्पोर्ट लुक दिया गया है जिस वजह से यह कार बेहद आकर्षित नजर आती है honda कंपनी ने इस कार को 6 आकर्षित रंगों में लॉन्च किया है और भारत में भी यह सभी कलर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे आगे की ओर इसमें एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी हेडलाइट दी गई है फ्रंट में बीचो-बीच होंडा कंपनी की बैचिंग भी देखने को मिल जाती है। इस कार का इंटीरियर भी ड्यूल टोन कलर के साथ आता है।

Honda ZR-V के सेफ्टी फीचर्स

कंपनी की तरफ से Honda ZR-VZR-V हाइब्रिड कार में बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लो स्पीड फॉलो ऑप्शन, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, लेन कीप एसिस्ट सिस्टम, ऑटो हाई बीम सपोर्ट सिस्टम, एडाप्टिव ड्राइविंग बीम, डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ्ट अलार्म, 360 डिग्री कैमरा, सिक्योरिटी अलार्म, फाइंड माय कार, जिओ फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, रिमोट लॉक अनलॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे कुछ विशेष सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए जाते हैं।

Honda ZR-V कार के अन्य फीचर्स

Honda ZR-V हाइब्रिड कार के अन्य फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 12 बोस कंपनी साउंड सिस्टम सबवूफर के साथ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 9 इंच डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा बूट स्पेस, फूल इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, थ्री ड्राइविंग मोड, वेंटिलेटर स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटर सीट, 18 इंच के अल्युमिनियम व्हील्स, फोल्डेबल रियर सीट, पैसेंजर सीट में टाइप सी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, ऑटो डेमिंग रियर व्यू मिरर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी इस कार में कंपनी के द्वारा दिए जाते हैं।

Honda ZR-V कार का इंजन और पावरट्रेन

Honda ZR-V हाइब्रिड कर के इंजन के बारे में बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन लगा हुआ है जो 6000 आरपीएम पर 131kw का पीक पावर जेनरेट करता है और 4500 आरपीएम पर 240nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है वहीं अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो 8 लीटर में 100 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है मतलब 1 लीटर में 12.5 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है और यह कार 170 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें- Omoda C5 कार लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल बाजार में तबाही मचा देगी, इसका किलर लुक लोगों को बना रहा दीवाना

यह इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ और इलेक्ट्रिक बैटरी के साथ भी जुड़ा है जिससे यदि रास्ते में कहीं फ्यूल खत्म हो जाता है तो इसकी बैटरी की सहायता से कुछ दूरी तय की जा सकती है।

Honda ZR-V की कीमत के बारे में

फिलहाल Honda ZR-V कार को जापान सहित ऑस्ट्रेलिया में भी बेचा जा रहा है और आने वाले कुछ ही महीनों में इसे भारत में भी बेचा जाएगा पर कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है पर जापान और ऑस्ट्रेलिया में इस कार की कीमत को देखते हुए यह भारत में 40 से 45 लाख रुपए के बीच में बेची जाएगी। भारत में Honda की यह कार 2024 के दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment