Husqvarna Svartpilen 401: ऑस्‍ट्रेलिया की कंपनी ने भारत में लॉन्‍च की धांसू बाइक, अब रॉयल एनफील्‍ड और जावा की खैर नहीं

Husqvarna Svartpilen 401: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी Husqvarna ने आज भारत बहुत ही शानदार बाइक Svartpilen 401 को लॉन्च कर दिया है हालांकि कंपनी ने इसके साथ एक और बाइक को लॉन्च किया है, इस इस कंपनी की बहुत सारी बाइक है लेकिन इसने भारत में अपने दो बाइक के साथ खाता खोल लिया है और आने वाले समय में और भी कई बाइक को लॉन्च करेगी यह कंपनी, पूरी दुनिया में बाइक अपने दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के लिए जानी जाती है और अब भारत में भी इस बाइक का तहलका मचाने वाला है।

Husqvarna Svartpilen 401

Husqvarna Svartpilen 401

Husqvarna Svartpilen 401 बाइक में सामने की और एक गोलाकार की हेडलाइट देखने को मिल जाती है जो डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है इसी के साथ इसमें स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती हैं और इस बाइक के पीछे साइड का हिस्सा ऊपर की ओर थोड़ा उठा हुआ नजर आता है जिस वजह से इस बाइक को एक स्टाइलिश स्पोर्टी लुक मिलता है, बाइक में पीछे की ओर एलइडी टेल लाइट लगी हुई है।

Husqvarna Svartpilen 401 बाइक का पूरा वजन मात्र 171.2 किलोग्राम रखा गया है, इसमें आगे की और 320 MM के डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो की डुएल चैनल ABS के साथ आते हैं, जबकि पीछे की ओर 240 MM के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और यह भी डुएल चैनल ABS के साथ आते हैं। 

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Husqvarna Svartpilen 401 Features

ऑस्ट्रेलिया की इस स्टाइलिश बाइक में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो युवाओं के लिए बेहद आकर्षित कर रहे हैं इसके कुछ विशेष फीचर्स की बात करें तो इसमें टाइप सी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, 5 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है।

FeatureDetails
Model Year2024
Bike ModelHusqvarna Svartpilen 401
Engine398.6cc single-cylinder liquid-cooled
Power46bhp at 9,000rpm
Torque39Nm at 7,000rpm
GearboxSix-speed with bi-directional quickshifter
Electronic AidsRide-by-wire, traction control, Supermoto ABS
DisplayFive-inch TFT with optional smartphone connectivity
Charging PortType-C
Suspension (Front)Adjustable WP Apex USD forks
Suspension (Rear)Adjustable WP Apex monoshock
Brakes (Front)320mm disc with dual-channel ABS
Brakes (Rear)240mm disc with dual-channel ABS
Wheel Size17-inch spoke wheels
Tire Size (Front)110/70 Pirelli block pattern
Tire Size (Rear)150/60 Pirelli block pattern
Fuel Tank Capacity13.5 litres
Weight171.2kg
Price (Ex-showroom, Delhi)Rs. 2,92,000
RivalsYezdi Scrambler, Royal Enfield Scram 411

Husqvarna Svartpilen 401 Engine Power

अब बात कर लेते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने जिस बाइक को भारत में लॉन्च किया है उसमें कौन सा इंजन लगा है और कितना पावर मिलता है।

Husqvarna Svartpilen 401 बाइक में 398.6cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 9000 आरपीएम पर 46 bhp का पावर पैदा करता है और 7000 आरपीएम पर 39 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Read Also: Yezdi Scrambler Bike: 2024 में नई बाइक लेने जा रहे हैं तो एक बार इस बाइक को जरूर देखें

Husqvarna Svartpilen 401 Mileage

Husqvarna Svartpilen 401 बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है और वहीं अगर इसके माइलेज के बारे में बात करें तो यह है 1 लीटर में 25 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है। 

Husqvarna Svartpilen 401 Price In India

Husqvarna कंपनी की तरफ से आने वाली यह पहली बाइक है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है यह 398cc इंजन के साथ बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस देती है इसलिए कंपनी ने भारत में इस बाइक की शुरुआत की कीमत 2,92,000/- रखी है और इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को EMI की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment