Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लो इसके बारे में 10 बातें वरना…

इन दिनों भारत में एक इलेक्ट्रिक कार बहुत ही चर्चा में बनी हुई है और वह कार है Hyundai Ioniq 5, जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है यह इलेक्ट्रिक कर इतनी ज्यादा फेमस है कि बॉलीवुड के कुछ सितारे भी इस के दीवाने हैं और यदि इस इलेक्ट्रिक कर की लोकप्रियता को देखते हुए अपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है तो पहले इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में इन 10 बातों को जान लो जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं और आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी।

Hyundai Ioniq 5

ADAS Lavel 2:- यदि आप Hyundai Ioniq 5 कर को खरीदने हैं तो इसमें आपको ADAS Lavel 2 फीचर मिल जाएगा इस फीचर की मदद से रोड एक्सीडेंट को काफी हद तक रोका जा सकता है सेफ्टी के मामले में है फीचर बेहद कारगर साबित होता है।

बैटरी:- Hyundai Ioniq 5 कर में कंपनी की तरफ से 72.6 Kwh की बड़ी बैटरी लगा कर दी जाती है जिसमें अच्छी खासी रेंज मिल जाती है और यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

रेंज:- 72.6 के की बड़ी बैटरी के साथ इस इलेक्ट्रिक कर में 631 किलोमीटर की लंबी रेंज देखने को मिल जाती है।

फास्ट चार्जिंग:- Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार में 350 Kw का DC फास्ट चार्जर मिलता है जिसकी मदद से यह कर मात्र 18 मिनट में ही 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाती है और लगभग 25 मिनट में यह कर पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।

बूट स्पेस:- Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कर में स्पेस की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है ऐसे शानदार कर में आपको 584 लीटर का बड़ा बूट स्पेस से मिल जाता है जिसमें आप अपना भारी भरकम सामान आसानी से रख पाएंगे।

पावर:- Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार में 160 Kw की बड़ी मोटर देखने को मिल जाती है जो 217 ps का पावर पैदा करती है और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

स्पीड:- Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कर मात्र 7.6 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटे की दी हुई है, हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन के हिसाब से यह स्‍पीड बहुत ज्‍यादा है।

इन्फोटेनमेंट सिस्टम:- हुंडई कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कर में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें नेविगेशन ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं और इसका इंपॉर्टेंट सिस्टम देखने में भी आकर्षित नजर आता है, इसी के साथ जुड़ा हुआ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी इसमें दिया गया है।

 वॉइस कमांड:- हुंडई कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से वॉइस कमांड पर चलती है आप चाहे तो आवाज देकर इस इलेक्ट्रिक कार को चालू या बंद कर सकते हैं वॉइस कमांड देकर आप इसके लगभग सभी फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं जैसे कि यदि आप इस इलेक्ट्रिक कार से बोलेंगे कि “अलेक्सा टर्न ऑन माय कार एसी” तो इस कर का AC ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा।

Read Also: 2 वेरिएंट के साथ 11 लाख की कीमत में टाटा कंपनी ने लॉन्‍च की अपनी चौथी इलक्ट्रिक कार Tata Punch EV

कीमत:- अब अंत में जान लेते हैं कि इतने सारे फीचर्स और लंबी रेंज वाली और साथ में स्टाइलिश लुक देने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी है तो हम आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इसे 46.05 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बेचा जाता है जिस पर ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment