Kia Sonet Facelift Mileage: कंपनी ने किया नया खुलासा चलेगी फुल टेंक में 1000 किलोमीटर जानिए कितना होगा माइलेज

Kia Sonet Facelift Mileage: किआ कार कंपनी की तरफ से एक नई जानकारी निकल कर सामने आ रही है जिसमें इस कंपनी ने किआ सोनेट फेसलिफ्ट कार के माइलेज के बारे में खुलासा कर दिया है यदि आप इस कार को खरीदने के लिए लम्‍बे वक्‍त के साथ इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है क्‍योंकि इसका माइलेज जानकर आप को तसल्‍ली मिलने वाली है आपकी उम्‍मीदों के अनुरूप इसमें ज्‍यादा ही माइलेज देखने को मिलने वाला है तो चलिए जानते हैं कंपनी ने इस कार का कितना माइलेज बताया है और साथ में जानेंगे इसके अन्‍य स्‍पेसिफिकेशन के बारे में।

Kia Sonet Facelift Mileage

Kia Sonet Facelift Mileage

किआ कंपनी ने जो जानकारी दी है वह इसके डीजल वेरिएंट के बारे में दी है अभी पेट्रोल वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है यदि आप किआ सोनेट फेसलिफ्ट का फ्यूल टेंक फुल करवा लेते हैं तो कंपनी के दावे के अनुसार आप इसे 1000 किलोमीटर से भी ज्‍यादा चला पाएंगे।

Kia Sonet Facelift में हमें 45 लीटर का फ्यूल टेंक देखने को मिल जाता है और कंपनी के दावे के अनुसार यह कार एक लीटर में 22.3 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देगी मतलब फुल टेंक करवाने के बाद यह कार 1003.5 किलोमीटर तक चल जाएगी।

इस समय एक लीटर डीजल की कीमत 100 रुपए है जिससे कि यह कार 2230 रूपए के ईधन में फुल हो जाएगी जिसके बाद यह 1003.5 किलोमीटर तक आसानी से चल जाएगी यदि आप इसे एक लिमिट स्‍पीड में चलाते हैं तो।

Kia Sonet Facelift Features And Specificaton

Kia Sonet Facelift को 3 इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्‍च किया जाना है जिसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों टांसमिशन शामिल हैं, यह कार अधिकतम 116 बीएचपी का पावर पैदा करेगी।

इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, 16 इंच के अलॉय व्‍हील, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, क्रूज कंट्रोल, रियर डिस्‍क ब्रेक जैसे स्‍पेशल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे हालांकि किआ कंपनी की तरफ से अभी इसके सभी फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।

विशेषताकिआ सोनेट फेसलिफ्ट 2024
रंग विकल्प11 नए आकर्षक रंग
वेरिएंट्स7 नए वेरिएंट
इंजन ऑप्शन्स1.2L पेट्रोल (83 बीएचपी)
1.0L टर्बो पेट्रोल (120 बीएचपी)
1.5L डीजल (116 बीएचपी)
फीचर्स– 360 डिग्री कैमरा
– एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स (लेदर)
– 16 इंच के एलॉय व्हील्स
– 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम
– 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले
– बोस साउंड सिस्टम
– ऑटो डिमिंग RRVM
– क्रूज कंट्रोल
– एयर प्यूरीफायर
– रियर डिस्क ब्रेक
कीमत (शुरूआती)₹8,00,000/-
कीमत (अधिकतम)₹15,00,000/-

इसे भी पढ़ें- Kia Sonet Facelift 11 नए कलर और स्‍पेशल फीचर्स के साथ उतरेगी बाजार में, महिंद्रा और टाटा को नहीं आएगा रोना

Kia Sonet Facelift Price In India

Kia Sonet Facelift कार की कीमत भारत में 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 15 लाख रुपए हो सकती है इस कार में वे सभी फीचर्स मिल जाएगें जो एक लग्‍जरी कार में होते हैं और एक बजट कीमत के अंदर होने के कारण इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग खरीद सकते हैं और यदि आपका बजट भी 10 लाख रुपए के करीब है तो यह कार आपके लिए एक बेहतर विकल्‍प हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment