मात्र 27,500/- में ले आइये Lectrix LXS G3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Lectrix LXS G3.0: भारत में आज के समय में हर एक परिवार में कम से कम एक इलेक्ट्रिक वाहन तो होना ही चाहिए चाहे वह इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या इलेक्ट्रिक कार तभी हमारा भारत देश प्रगति की ओर अधिक तेजी से बढ़ पाएगा यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदतेे हैं तो धीरे-धीरे करके हम ईधन पर बनी निर्भरता को समाप्त कर सकते हैं इसीलिए आज हम आपके लिए एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ चुके हैं जिसे खरीद कर आप भारत को विकास की ओर ले जा सकते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छी खासी फीचर्स और बढ़िया रेंज मिल जाती है तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी।

Lectrix LXS G3.0

Lectrix LXS G3.0 के फीचर्स

चलिए हम आपको बताते हैं Lectrix LXS G3.0 के कुछ खास फीचर्स जो इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को और ज्‍यादा खास बनाते हैं इसमें आपको लाइव लोकेशन का फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप खोए हुए अपने स्‍कूटर को आसानी से ढ़ूँढ़ पाएंगे, रिवर्स मोड़, कीलेस स्‍टार्ट, नेवीगेशन, फास्‍ट चार्जिंग, एलईडी हैडलाइट, बड़ा बूट स्‍पेस, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे कुछ खास फीचर्स इसमें मिल जाते हैं

Lectrix LXS G3.0 की बैटरी और रेंज

Lectrix LXS G3.0 की बैटरी और रेंज की बात की जाए तो इसमें आपको 3 kwh की बैटरी लगी हुई मिल जाती है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 115 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है जिसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है और उसकी मदद से आप इसे 3 घंटे के अंदर ही पूरा चार्ज कर पाएंगे।

Lectrix LXS G3.0

अब यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और पावर के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको एक 2200 वाट की दमदार मोटर देखने को मिल जाएगी जिसकी मदद से यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 9 सेकंड में ही जीरो से 40 की स्पीड पर आ जाता है। कम्‍पनी की तरफ से इसकी मोटर और बैटरी पर पूरे 3 साल या फिर 30 हजार किलोमीटर तक की वारंटी दी जाती है।

Read Also: अब हर घर इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का सपना होगा पूरा, सिर्फ 10 हजार में मिलेग iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Lectrix LXS G3.0 की कीमत के बारे में

Lectrix LXS G3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक के लिए 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है जिसके सभी रंगों की कीमत समान रखी गयी है और भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999/- रुपए से शुरू होती है जिसमें बैंक के माध्यम से ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इसे खरीदने के लिए आपको मात्र 27,500 रुपए की डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी जिसके बाद आप इसे घर ला सकते हैं और बाकी के पैसे आप ईएमआई के रूप में भर सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment