M2GO Civitas: इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 120 किलोमीटर की लंबी रेंज वो भी किफायती कीमत के अंदर

M2GO Civitas: आज के समय में जब भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई सारे विकल्प उपलब्ध हो चुके हैं तो फिर एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश करना बहुत मुश्किल काम हो जाता है इसलिए हमारा काम रहता है कि आपके लिए बेहतर से बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी निकाल कर आपको उस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी प्रदान करना इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ चुके हैं जिसमें 120 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलती है वह भी किफायती कीमत के अंदर।

M2GO Civitas

120 KM की लम्बी रेंज

यहां पर हम आपके लिए जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम M2GO सिविटास है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 के की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है जिसे सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है और यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग टाइम के बारे में बात करें तो इसे पूरा चार्ज होने में लगभग 4 घंटे तक का वक्त लग जाता है।

शक्तिशाली मोटर

M2GO Civitas इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 2.5 kw की बीएलडीसी मोटर का प्रयोग किया गया है जो एक शक्तिशाली मोटर मानी जाती है इस मोटर की सहायता से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है और यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर सिर्फ 6 सेकंड में ही आ जाता है।

मिलते हैं स्पेशल फीचर्स

बैटरी और मोटर के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर तो है ही लेकिन इसे बेहतर और ज्यादा बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई सारे स्पेशल फीचर्स दिए हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स गियर, बूट स्पेस, डिस्क ब्रेक, स्टाइलिश और स्लीक बॉडी, एलईडी हेडलाइट और एलइडी टेल लाइट आदि।

M2GO Civitas

किफायती कीमत

M2GO Civitas इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार फीचर्स और लंबी रेंज होने के बावजूद भी इसकी कीमत ज्यादा नहीं रखी गई है यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.27 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं M2GO Civitas इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ईएमआई की सुविधा भी मिल जाती है।

Read Also: जल्दी कीजिये Jitendra Primo किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है केवल 1,708 रूपये की EMI पर रेंज जानकर हेरान रह जायेगे

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment