2024 में महिंद्रा लॉन्‍च करेगा Xuv 300 का Facelift और Electric वेरिएंट

2024 में हर इंसान ईवी और ऑटोमोबाइल से बहुत उम्‍मीदें लगाए बैठा है क्‍योंकि जो लोग 2023 में कार नहीं खरीद पाए हैं वे 2024 में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं इसलिए वे बाजार में होने वाली नई कारों से उम्‍मीद लगाकर बैठे हैं और यदि आप भी विचार कर रहे हैं 2024 में एक नई कार लेने का तो हम आपको बता दें कि 2024 में महिंद्रा कम्‍पनी Xuv 300 कार का Facelift और Electric वेरिएंट लॉन्‍च करने की योजना बना रही है यदि ऐसा होता है तो कस्‍टमर को इंतजार करने का अच्‍छा फल मिल सकता है तो चलिए बात करते हैं आने वाले इन वेरिएंट के बारे में।

mahindra xuv 300 facelift electric

जब से टाटा ने नई नई इलेक्ट्रिक कारें बनाना शुरू किया है तब से महिंद्रा कम्‍पनी के लिए ग्राहक मिलना मुश्किल हो गया है इसलिए कम्‍पनी अब इस घाटे की भरपाई करने के लिए 2 नए वेरिएंंट को लॉन्‍च कर सकता है जिसमें महिंद्रा एक्‍सयूवी 300 फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक वेरिएंट शामिल है।

होंगे आधुनिक फीचर्स

महिंद्रा कम्‍पनी 2024 में अपने वाहन की सेल में उछाल लाने के लिए इन दोनों वेरिएंट में भर भर कर आधुनिक फीचर्स डालेगी क्‍योंकि कम्‍पनी ने सभी प्रयास कर लिए हैं पर टाटा के सामने अभी भी फेल है इसलिए लोगों का अपनी ओर ध्‍यान खींचने के लिए अब यह तरीका भी अपनाएगी, तो अब आने वाले समय में देखते हैं कि महिंद्रा कम्‍पनी कौन कौन से स्‍पेशल फीचर्स इन कारों में डालती है।

कीमत होगी बजट में

यदि फीचर्स ज्‍यादा दे दिए और साथ में कीमत भी बढ़ा दी तो एक बार फिर से महिंद्रा कम्‍पनी फेल हो जाएगी इसलिए महिंद्रा कम्‍पनी को फीचर्स देने के साथ साथ कीमत को भी बजट में रखना होगा इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन दोनों वेरिएंट की कीमत 25 से 20 लाख के अंदर ही होगी तभी इनकी ज्‍यादा से ज्‍यादा सेल हो पाएगी।

इलेक्ट्रिक वेरिएंट में होगी 35Kwh की बैटरी

ऐसी खबरें निकल कर सामने आ रही हैं कि महिंद्रा के Xuv 300 इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 35Kwh की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा लेकिन अभी बाजार में जो कार मौजूद है उसमें 40Kwh की बैटरी पैक देखने को मिलती हैं, हालांकि अभी यह कन्‍फर्म नहीं है कि कितने Kwh की बैटरी का प्रयोग किया जाएगा लेकिन आने वाले कुछ दिनों में इस बात से भी पर्दा हटा दिया जाएगा तब तक हम सभी के लिए इसका इंतजार करना होगा।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:-

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment