Mahindra XUV.E9: 2024 में आ रही है महिंद्रा कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और रेंज जानकर उड़ जाएंगे होंस

Mahindra XUV.E9: 2024 में तो मानो जैसे प्रतिस्पर्धा सी बढ़ चुकी है तमाम वाहन निर्माता कंपनियों में क्योंकि भारत की लगभग सभी कंपनियां 2024 के पहले महीने में ही अपनी अपनी कारें लॉन्च कार चुकी हैं, सिर्फ जनवरी महीने में ही 5 से 6 कारें लॉन्च हो चुके हैं और आने वाले महीनों में हमें और भी कई सारी कारें देखने को मिल सकती है जिनमें से एक है महिंद्रा की XUV. E9 इलेक्ट्रिक कार, जी हां दोस्तों आज हम आपके लिए महिंद्रा की इसी नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, महिंद्रा कंपनी की है नई इलेक्ट्रिक कार हमें 2024 में देखने को मिल सकती है।

Mahindra XUV.E9

Mahindra XUV.E9: लुक और डिजाइन

Mahindra XUV.E9 के यदि लुक और डिजाइन के बारे में बात करें तो यह दिखने में महिंद्रा की सभी कारों से पूरी तरह से अलग होने वाली है और इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा सामने की और इसमें फुल साइज की एलइडी लाइट बार दी गई है और बोनट पर बीचों-बीच महिंद्रा कंपनी का नया लोगो लगा हुआ है, इसके साइड प्रोफाइल की बात की जाए तो इसमें लगे डायमंड कट एलॉय व्हील्स कार को और ज्यादा आकर्षित बनाते हैं।

Mahindra XUV.E9: बैटरी और रेंज

Mahindra XUV.E9 में हमें एक 80Kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है जैसे एक बार चार्ज करने पर करीब 600 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलेगी और फास्ट चार्जर की सहायता से यह कर सिर्फ 50 से 60 मिनट के अंदर ही 90 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
महिंद्रा कंपनी की तरफ से XUV.E9 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में 1 लाख किलोमीटर है या फिर 5 साल तक की वारंटी भी मिलेगी।

Mahindra XUV.E9: मोटर और परफॉरमेंस

Mahindra XUV.E9 इलेक्ट्रिक कार की मोटर और परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो इसमें हमें टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव के दो अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसके फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट में आगे के पहियों में अलग मोटर होगी और पीछे के पहियों में अलग मोटर होगी और इस शक्तिशाली मोटर की मदद से लगभग 200 से 300 PS तक का पावर निकाल कर देगी और साथ में 300 से 400 NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी, महिंद्रा कंपनी की तरफ से इसकी मोटर पर भी वारंटी दी जाएगी लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि इसकी मोटर पर कितने वर्ष की वारंटी होगी।

Mahindra XUV.E9: फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में Mahindra XUV.E9 इलेक्ट्रिक कार सभी को बेहद पसंद आने वाली है क्योंकि इसमें 15 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ (ऑप्शनल), वायरलेस मोबाइल चार्जर, वेंटीलेटेड सीटें, बड़ी साइज की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर जैसे कुछ विशेष फीचर्स इसमें मिलने की संभावना है।

कंपनी महिंद्रा
मॉडलXUV.E9
बैटरी80Kwh (संभावित)
रेंज 600 किलोमीटर (संभावित)
चार्जिंग टाइम50 से 60 मिनट
कीमत35 लाख (लगभग)

Mahindra XUV.E9: मुकाबला

वैसे तो इस समय भारत में महिंद्रा कंपनी को यदि कोई टक्‍कर दे रहा है तो वह है सिर्फ टाटा कंपनी लेकिन इस कार के लॉन्‍च होने के बाद इसका मुकाबला होगा हुंडई कंपनी की Kona Electric और Tata Nexon EV कार से।

Mahindra XUV.E9: कीमत

Mahindra XUV.E9 भारत में 2024 के अंत तक देखने को मिल सकती है हालांकि कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च तारीख को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 35 लाख रुपए से रखी जाएगी जिसमें ग्राहक की सुविधा के लिए EMI का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें- BYD Seal इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च हो रही है 2024 में और इसकी वो 10 बातें जो आपको इसे खरीदने में कर देंगी मजबूर

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment