Matter Aera: गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक और 80 से ज्‍यादा फीचर्स

आपने इलेक्ट्रिक बाइक्‍स तो बहुत देखीं होंगी लेकिन गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक शायद अभी तक नहीं देखी होगी इसलिए आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें गियर का प्रयोग भी होता है। Matter Aera सभी बाइक्‍स से अलग है यह नई टेक्‍नोलॉजी से लेस है और इस बाइक में 80 से ज्‍यादा फीचर्स हैं जो अभी तक की किसी भी बाइक में नहीं दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक गियर वाली बाइक के बारे में। कम्‍पनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट में लॉन्‍च किया है Matter Aera 5000 और Matter Aera 5000 प्‍लस।

Matter Aera
Matter Aera: गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक और 80 से ज्‍यादा फीचर्स

Matter Aera Features and Specification

Matter Aera बाइक के Features and Specification के बारे में बात करें तो इसका सबसे बड़ा फीचर्स यही है कि इसमें गियर बॉक्‍स दिया गय है जिसमें 5 गियर ऑप्‍शन मिल जाते हैं दूसरा फीचर यह है कि इसमें चाबी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप इस बाइक की चाबी को जेब में रख कर बाइक पर बैठेंगे तो बाइक ऑन हो जाएगी और इसके सभी फीचर्स ऑन हो जाएंगे क्‍योंकि बाइक की चाबी 4 फीट नजदीक आने पर सेंसर से कनेक्‍ट हो जाती है इसके अन्‍य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक का मोबाइल ऐप आता है जिसमें बाइक को कनेक्‍ट कर के बहुत सारे फीचर्स को एक्‍सेस किया जा सकता है।

कम्‍पनी इस बाइक पर 3 साल की वारंटी प्रदान करती है और अगर आप चाहें तो कुछ पैसे ज्‍यादा देकर 2 साल की वारंटी और बढ़वा सकते हैं जिससे पूरे 5 साल की वांरटी मिल जाएगी।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में दोनों साइड डिस्‍क ब्रेक मिल जाते हैं, बड़ी साइज का 7 इंची डिजिटल मीटर मिल जाता है जिसमें स्‍पीड, रेंज, नेविगेशन समेत कई अन्‍य इंफॉर्मेशन देखने को मिलती है।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की वीडियो देखें

Matter Aera Color And Design

Matter Aera के Color And Design के बारे में कहा जाए तो इसके दोनों वेरिएंट डिजाइन में समान हैं दोनों बाइक देखने में बेहद खूबसूरत और स्‍टाइलिश नजर आती हैं जब यह रोड पर चलती है तो लोगों कि निगाहें इस पर टिक जाती हैं Matter Aera 5000 बाजार में 2 कलर ब्‍लैक और ब्लू के साथ आता है जबक‍ि Matter Aera 5000 प्‍लस में 5 कलर मिल जाते हैं ब्‍लैक, सिल्‍वर, व्‍हाइट, रेड, ब्‍लू।

Matter Aera Battery And Range

Matter Aera के दोनों बाइक में बैटरी और रेंज समान मिलती है दोनों में ही 5Kwh की बैटरी लगाई गई है जो कम्‍पनी के वादे के अनुसार 125 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देती है नॉर्मल चार्ज करने पर 5 घंटे का समय लगता है लेकिन अगर फास्‍ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो 2 घंटे से कम समय में यह फुल चार्ज हो जाती है इसकी बैटरी पर BMS और IP67 की सुरक्षा मिल जाती है

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Matter Aera Motor And Power

Matter Aera में 10Kw की बैटरी कम्‍पनी द्वारा लगाई गई है जो सिर्फ 6 सेकंड में ही 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेती है और 10,000 का हाई पावर जनरेट करती है, Matter Aera की टॉप स्‍पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

Matter Aera Electric Bike Price In India

जैसा कि हमने आपको बताया यह बाइक 2 वेरिएंट में आती है, Matter Aera 5000 की कीमत बाजार में 173,999 रूपए से शुरू होती है और Matter Aera 5000 प्‍लस की कीमत 1,83,999 रूपए से शुरू होती है।

Matter Aera 5000 बाइक को शोरूम और फ्लिपकार्ट दोनों जगह बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

इसे भी पढ़ें:-

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Matter Aera: गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक और 80 से ज्‍यादा फीचर्स”

Leave a Comment