Matter Aera: मात्र 3,963 की EMI पर ले आएं शानदार इलेक्ट्रिक बाइक जिसमें मिलेगी 125 किलोमीटर की हाई रेंज

Matter Aera: आज के इस दौर में हर चीज इलेक्ट्रिक होती जा रही है ऐसे ही आजकल वाहन भी इलेक्ट्रिक होते जा रहे हैं सभी प्रकार के वाहन अब इलेक्ट्रिक वर्जन में आने लगे हैं और इन इलेक्ट्रिक वाहनों की खासियत यह होती है कि इनको चलाने के लिए काफी कम खर्च आता है, सभी इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Matter Aera

इसी बीच हम एक ऐसी कंपनी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी बाइक काफी ज्यादा बिकती हैं और यह इलेक्ट्रिक बाइक रेंज और फीचर्स के हिसाब से काफी सारी बाइक को पीछे छोड़ती हैं, हम बात कर रहे हैं Matter इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी की जिसकी Aera इलेक्ट्रिक बाइक बहुत लोगों को पसंद आ रही है इसके बढ़िया एडवांस फीचर्स और बढ़िया रेंज लोगों को भा रही है यह इलेक्ट्रिक बाइक इसलिए भी खास है क्यों की यह स्पोर्ट लुक में आती है, तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत फीचर्स और EMI प्लान के बारे में।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक मोटर पावर और रेंज

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में एक पावरफुल मोटर का प्रयोग किया गया है ये इलेक्ट्रिक बाइक अपनी मोटर की सहायता से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलता है।
Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में एक 5Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करके 125 किलोमीटर की रेंज निकली जा सकती है साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ एक फास्ट चार्जर भी आता है इस फास्ट चार्जर की सहायता से आप इस बाइक की बैटरी को महज 2 घंटो में पूरा चार्ज कर सकते है।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक के एडवांस फीचर्स

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम बाइक बना देता है। इसमें आपको मिलेंगे दोनों डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS break, 3 राइडिंग मोड, फ़ास्ट चार्जर, ब्लूटूथ, WiFi, GPS नेविगेशन, LED लाइट, USB चार्जर, सर्विस देय इंडिकेटर, डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, म्यूजिक कण्ट्रोल व और भी आधुनिक फीचर।

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भारतीय बाजारों में 173,999 रूपए एक्स शोरूम से शुरु होती है यह इलेक्ट्रिक बाइक अपनी रेंज में हिसाब से काफी किफायती है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको केवल 60,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको 3,963 रुपए प्रति माह की किस्त भरनी होगी अगले 36 महीनो तक।

इसे भी पढ़ें- Kinetic E Luna: देश की पुरानी लूना मोपेड अब आ गई है इलेक्ट्रिक अवतार में मात्र 499 रुपए से करें बुक

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment