MG Astor 2024 खरीदने से पहले जान लो इसकी 10 बातें वरना…

चीन की मशहूर कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैराज ने हाल ही में भारत में MG Astor 2024 के नए संस्करण (Version) को पेश किया है जिसमें पहले की अपेक्षा ज्यादा फीचर्स और नए कलर के साथ बाजार में उतारा गया है और यदि इसको देखते हुए आपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है तो पहले हमारे द्वारा बताई गई इन 10 बातों को नोट कर लें उसके बाद आप यह फैसला करें कि यह कार आपको खरीदनी चाहिए या फिर नहीं।

MG Astor 2024

I-Smart Technology:- MG Astor 2024 कार में इस्मार्ट टेक्नोलॉजी दी गई है जो 2.0 तकनीक पर आधारित है टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने मोबाइल में इस कार कंपनी की एप्लीकेशन इंस्टॉल करके एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी कार को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं इसके लिए आपको चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ADAS 2:- एमजी कंपनी की इस नई कार में आपको ADAS टेक्नोलॉजी मिल जाती है जो लेवल 2 के साथ आती है टेक्नोलॉजी के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है और यह कार कुछ दूरी तक बिना ड्राइवर की सहायता से भी चल सकती है।

6 एयरबैग्स:- मॉरिस गैरेज कंपनी ने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए 2024 की Astor कार में पूरे 6 एयरबैग्स दिए हैं जो सेफ्टी के लिए बहुत कारगर माने जाते हैं, इसमें बैठने वाला व्यक्ति सुरक्षित महसूस करेगा। 

पैनोरमिक सनरूफ:- MG Astor 2024 कार में फुल साइज का पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जिससे आप सफर का आनंद ले सकेंगे आपको एक बेहतर राइडिंग का अनुभव होगा।

5 सीटर:- MG Astor 2024 कार 5 सीटर कार है जिसके साथ इसमें बड़ा स्पेस भी देखने को मिल जाता है यदि आपकी छोटी फैमिली है तो इसके लिए यह कार आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

फ्यूल टैंक:- MG Astor 2024 कार में 48 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक कंपनी ने दिया है और यह कार 1 लीटर में 15 किलोमीटर तक चल सकती है जिसे आप फुल टैंक करने के बाद इस कार को पूरा 720 किलोमीटर तक चला पाएंगे।

इन्फोटेनमेंट सिस्टम:- MG Astor 2024 कार में 10.11 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें नेविगेशन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई-फाई कनेक्टिविटी समेत कई और अन्य फीचर से मिले जाते हैं और इस डिस्प्ले का टच रिस्पांस बेहद स्मूथ है।

चाइल्ड सेफ्टी:- MG कंपनी की इस कर में चाइल्ड सेफ्टी को भी ध्यान में रखा गया है जिसमें हमें ISO FIX चाइल्ड एंकर ऑप्शन मिल जाता है, यह बच्चों की सेफ्टी के लिए एक अच्छा फीचर है।

वेंटीलेटेड सीटें:- मॉरिस गैरेज कंपनी की इस कार के आगे की दो सीटें वेंटीलेटेड दी गई है जिसमें ड्राइवर समेत आगे बैठने वाले व्यक्ति को बेहद आराम में मिलेगा कंफर्टेबल महसूस होगा।

कीमत:- यदि आपका बजट 10 लाख रुपए का है तो फिर यह कार आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 9.98 लाख एक्स शोरूम रखी गई है, 10 लाख के बजट के अंदर यह एक अच्छा विकल्प है।

Read Also: Tata Punch Electric Car की वो 10 बातें जो आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देंगी

निष्कर्ष:- यहां पर हमने MG Astor 2024 कार के बारे में 10 मुख्य बातों को बताया है और इन मुख्य बातों को जानकर आप फैसला कर सकते हैं कि यह कार आपको खरीदनी चाहिए या फिर नहीं और यदि आप हमारी पर्सनल राय जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें 10 लाख रुपए के बजट में यह एक बेहतर कार है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment