MG Hector कार के बारे में वो 10 अनोखी बातें जो आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देती हैं

MG Hector कार एक ऐसी कर है जिसे भारत में लगभग हर ग्राहक पसंद करता है और जो लोग फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कार नहीं खरीद पाते हैं वह लोग एमजी हेक्टर कार को खरीद कर अपना शौक पूरा कर लेते हैं क्योंकि यह दिखने में कहीं ना कहीं काफी हद तक टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी प्रतीत नजर आती है इसी के साथ आज हम आपको इस कार के बारे में 10 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो इन बातों को जान लेता है वह इस कार को खरीदने के लिए मजबूर हो जाता है।

MG Hector

MG Hector Car

एमजी हेक्टर कार पिछले 3 सालों से भारत में काफी लोकप्रिय कार बनी हुई है क्योंकि इसका लुक और डिजाइन सभी को अपनी और आकर्षित करता है जो की देखने में बहुत एक्सपेंसिव नजर आती है पर इसकी कीमत तो बहुत ही कम है तो चलिए जान लेते हैं वह कौन सी 10 बातें हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

1 ADAS फीचर :- एमजी हेक्टर कार में ग्राहक की सेफ्टी और सुविधा के लिए ADAS नाम का एक फीचर दिया जाता है जिससे यह कार ऑटो पायलट मोड में चल सकती है मतलब बिना ड्राइवर की सहायता से और इसी फीचर के माध्यम से रोड एक्सीडेंट को काफी हद तक कम किया जा सकता है क्योंकि यदि इस कार के सामने अचानक से कोई वस्तु या इंसान सामने आ जाता है तो यह स्वयं से अपने आप को कंट्रोल कर लेती हैऔर इमरजेंसी ब्रेक लग जाते हैं।

2 डिज़ाइन :- भारत में MG Hector कार पिछले कुछ सालों से सिर्फ इसी वजह से टिकी हुई है क्योंकि इस कार का लुक और डिजाइन सभी को बेहद पसंद आता है एमजी कंपनी की यह कर अपने लुक और डिजाइन की वजह से टोयोटा फॉर्च्यूनर कर को कड़ी टक्कर दे रही है कुछ ग्राहक तो इसे मिनी फॉर्च्यूनर नाम से भी बुलाते हैं।

3 आधुनिक डैशबोर्ड :- शायद ही कोई ऐसा ग्राहक होगा जिसको एमजी हेक्टर कार का इंटीरियर डैशबोर्ड पसंद न आए, इसका इंटीरियर डैशबोर्ड फुल लग्जरी फील देता है जिसमें बड़ी साइज का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है।

4 पैनोरमिक सनरूफ :- एमजी हेक्टर कार में फुल साइज का पैनोरमिक सनरूफ दिया हुआ है जिससे ताजी हवा कर के अंदर आती है और राइडिंग के दौरान इसके सनरूफ के साथ एक बेहतर अनुभव प्राप्त होता है।

5 वेंटीलेटेड सीटें :- एमजी हेक्टर कार की आगे की दोनों ही सीट वेंटीलेटेड है जो लंबे सफर के दौरान बेहद कारगर साबित होती हैं इन सीटों की वजह से इसमें बैठे व्यक्ति को थकान महसूस नहीं होती है और पसीना आने से भी रोकती हैं।

6 पावरफुल इंजन  :- एमजी कंपनी की हेक्टर कर सिर्फ देखने में ही स्टाइलिश नहीं है बल्कि इसमें 1.5 लीटर और 2 लीटर का अलग-अलग इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 143 ps का पावर और 250 nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

7 बेहतर साउंड सिस्टम :- एमजी कंपनी ने हेक्टर कार में बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए एम्पलीफायर के साथ सब बूफर लगा कर दिया है जिसमें आपको एक अलग ही प्रकार का साउंड एक्सपीरियंस सुनने को मिलता है।

8 कलर ऑप्शन :- यदि आप एमजी हेक्टर कार खरीदने जा रहे हैं तो इसमें आपको कलर की कमी नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि एमजी कंपनी ने इस कार को 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है जिसमें से आपको एक न एक कलर तो पसंद आ ही जाएगा।

9 360 डिग्री कैमरा:- MG Hector Car में बे‍हतर ड्राइविंग के लिए 360 डिग्री वाला कैमरा लगा हुआ है जो पार्किंग में मदद करता है और आप भीड़ भाड़ वाले इलाके में इस कार को आसानी से चला पाएंगे।

10 कीमत:- MG Hector Car कार को भारत में एक बजट कीमत के अंदर लॉन्‍च किया गया है इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत भारत में शुरू होती है सिर्फ 14.99 लाख रुपए से।

Read Also: Hyundai Creta Facelift की वो 10 बातें जो आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देंगी

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment