708 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च हो रही है MG4 EV, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

2024 ऑटोमोबाइल के लिए ढेर सारी उम्मीद से भरा होने वाला है खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में क्योंकि जिस तरह से 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री देखने को मिली है उस अंदाज लगाया जा सकता है कि 2024 में अब रिकॉर्ड तोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होने वाली है और इसी बिक्री को तेजी के साथ ग्रो करने के लिए एमजी कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने जा रहा है जिसमें 708 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी तो चलिए लिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

MG4 EV

MG4 EV कार

यहां पर हम आपके लिए जिस कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम है MG4 EV जिसे 2024 में लॉन्‍च किया जाना है इस कार का भारत में पिछले एक साल से इंतजार किया जा रहा है पर किसी कारणों की वजह से एमजी कंपनी इसे 2023 में लॉन्‍च नहीं कर पाई पर अब खबर निकल कर सामने आ रही है कि इसे 2024 में लॉन्‍च किया जा सकता है।

MG4 EV कार के फीचर्स के बारे में

mg4 इलेक्ट्रिक कर के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें हमें 10.25 का कलरफुल टच स्क्रीन मिलेगा जिसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट मिलेगा, टच स्क्रीन आई स्मार्ट एप्लीकेशन कनेक्टिविटी के साथ आएगी। इसी के साथ इसमें 7 इंच का फूल डिजिटल ड्राइवर इनफॉरमेशन डिस्प्ले भी मिल जाता है।

MG4 इलेक्ट्रिक कार में एमजी पायलट सूट सिस्टम दिया जाएगा जिसकी मदद से यह कार कुछ किलोमीटर तक आसानी से बिना ड्राइवर की सहायता से चल सकती है।
इसके अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, सैटलाइट नेवीगेशन, वेंटिलेटर सीट, वेंटीलेटर स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, मोबाइल फोन ब्लूटूथ की जैसे कुछ विशेष फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

MG4 EV की बैटरी और रेंज

MG4 EV की बैटरी के बारे में बात की जाए तो इसमें 77 KWH की बहुत ही बड़ी बैटरी लगाई गई है जो सिंगल चार्ज पर 708 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है वहीं फास्ट चार्जर की मदद से यह मात्र 35 मिनट में ही 10 परसेंट से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है। कंपनी की तरफ से इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी।

बैटरी77 KWH
रेंज708 किलोमीटर
पावर170ps
चार्जिंग टाइम35 मिनट में 80 फीसदी
कीमत30 से 35 लाख

MG4 EV की मोटर और परफॉर्मेंस

MG4 EV के मोटर और परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो इसमें बेहद शक्तिशाली बीएलडीसी मोटर का प्रयोग किया गया है जो 125kw पर 170ps का पावर पैदा करने में सक्षम है और यह कार 0 से 100 की स्पीड पर मात्र 7.5 सेकंड में ही आ जाती है।

Read Also:- बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए फिर मजा लीजिए Honda E NY1 इलेक्ट्रिक कार का जिसमें मिलेगी 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

MG4 कार की कीमत

फिलहाल इसे भारत में लॉन्च तो नहीं किया गया है पर 2024 में इसे लॉन्च किया जा सकता है और मिली जानकारी के अनुसार इसे भारत में लगभग 30 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा जिसमें हमें अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे और सभी वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होगी इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 35 लाख रुपए तक हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment