Mini Cooper EV: भारत के बाजार में बहुत जल्‍द इस मिल सकता है इस कार का EV मॉडल

Mini Cooper भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में विख्‍यात है यह सबसे अनोखी कार है हर कोई इस कार को पसंद करता है चाहे वह उसे खरीदने की हेसियत रखता हो या फिर न रखता हो और अब एक खबर तेजी से फैल रही है कि बहुत जल्‍द Mini Cooper EV भारत में लॉन्‍च होने वाली है तो क्‍या कुछ खास होगा इस कार में आइये जानते हैं

Mini Cooper EV

Mini Cooper EV

बहुत ज्‍यादा पसंद किए जाने वाली Mini Cooper EV 2 वेरियंट में आती है लेकिन अभी इसके नए वेरियंट को ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है क्‍योंकि यह अपडेटेड मॉडल है, हम आपको बता दें कि इस कार का डिजाईन काफी सिंपल रखा गया है नए और पुराने मॉडल की डिजाईन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है नई वाली Mini Cooper EV में आपको गोल आकार के हेड लेम्‍प देखने को मिल जाएंगे।

Mini Cooper EV की रेंज और बैटरी

3 दरवाजों के साथ आने वाली Mini Cooper EV की रेंज काफी अच्‍छी है यदि इसे फुल चार्ज कर लिया तो 400 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी यह कार 181Bhp का पॉवर देगी जिसमें 54.2Kw की क्षमता वाली बैटरी का प्रयोग किया गया है।

Mini Cooper EV का इंटीरियर

Mini Cooper EV के इंटीरियर को देखा जाए तो इसमें 9.4 इंच का ओलेड डिस्‍प्‍ले लगाया गया है जिसमें नेविगेशन का इस्‍तेमाल और मल्‍टीमीडिया का मजा ले सकते हैं, इसमें एक नये एंड्रायड वर्जन का सपोर्ट मिलेगा, इसका स्‍टीयरिंग काफी स्‍मूथ दिया गया है जो पहले से भी ज्‍यादा अच्‍छा है। और इसकी सीट की डिजाइन और कंफर्टेबल भी बहुत बढिया है।

Mini Cooper EV भारत में कब आएगी

हम आपको बता दें कि अभी के समय पर Mini Cooper भारत में SE मॉडल को बेचती है, इसका नया मॉडल बहुत जल्‍द भारत में आने वाला है इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इस कार के निर्माता साल 2024 में मार्च के महिने में Mini Cooper EV को लॉन्‍च कर सकती है।

और पढ़ें:

सितंबर के महिने में लॉन्‍च होंगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार

Tata Nano EV: जानिए कब आएगी बाजार में

इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारे ग्रुप्‍स को ज्‍वाइन करें।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

2 thoughts on “Mini Cooper EV: भारत के बाजार में बहुत जल्‍द इस मिल सकता है इस कार का EV मॉडल”

Leave a Comment