New Hero Splendor Plus शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ मिल रही है बहुत ही कम कीमत पर

New Hero Splendor Plus इस समय भारत में हर किसी के दिलों पर राज कर रही है क्या भारत की इकलौती ऐसी बाइक है जो लंबे समय से भारत में टिकी हुई है इसके साथ अन्य कई सारी बाइक आई और चली गई पर यह अभी तक टिकी हुई है जिसकी वजह से सिर्फ इसमें मिलने वाला माइलेज और दमदार मजबूती है सही कारण है कि सभी लोग इस बाइक को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

New Hero Splendor Plus

इसीलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे कि इस समय New Hero Splendor Bike की कीमत कितनी है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिल जाते हैं और साथ में जानेंगे इसके माइलेज के बारे में।

New Hero Splendor Plus

New Hero Splendor Plus बाइक i3 टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो एक BS6 मॉडल है, BS6 मॉडल के अपनी विशेषता और कुछ नुकसान भी है जैसे कि यदि इस बाइक में कोई खराबी आ जाती है तो इस कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करके तुरंत पता लगाया जा सकता है कि कहां पर क्या खराबी है वहीं अगर नुकसान के बारे में बात करें तो इस समय 1.5 लीटर पेट्रोल होना अनिवार्य है इसके अलावा यदि कभी बैटरी डिस्चार्ज या खराब हो जाती है तो यह बाइक किक से भी चालू नहीं होगी इसके लिए आपको पहले बैटरी बदलवानी पड़ेगी फिर यह स्टार्ट होगी।

New Hero Splendor Plus
प्रकार विशेषताएं
इंजन97.2 सीसी
इंजन पावर8000 RPM पर 8.02 पीएस का पावर
फ्यूल टैंक9.8 लीटर
माइलेज80 किलोमीटर प्रति लीटर
गियर बॉक्‍स4 मैनुअल गियर
सस्‍पेंशनटेलीस्कोपिक (आगे), डुअल शॉक एब्जॉर्बर (पीछे)
ब्रेक सिस्‍टमCBS ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रम ब्रेक (दोनों पहियों पर)
व्‍हील्सअलॉय व्‍हील्‍स

New Hero Splendor Plus Features

न्यू हीरो स्प्लेंडर बाइक की फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें हमें i3s टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है जिसकी वजह से इसमें ज्यादा माइलेज निकाल कर सामने आता है इसके अलावा इंजन कट ऑफ स्विच, साइड स्टैंड सेंसर, डिजिटल स्पीड मीटर, एलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टैल लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Indian FTR 1200: एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और 1200 सीसी के दमदार इंजन के साथ लॉन्च होने जा रही है अमेरिकी कंपनी की नई बाइक

New Hero Splendor Plus Price

फिलहाल भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस पूरे तीन वेरिएंट और 7 आकर्षक रंगों के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत शुरू होती है 73,440/- रुपए एक्स शोरूम की कीमत से, और इसके i3s टेक्नोलॉजी वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 74,636/- रुपए से शुरू होती है हालांकि न्यू हीरो स्प्लेंडर बाइक की ऑन रोड कीमत 1 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment