नई और पुरानी नेक्‍सन ईवी में क्‍या बदलाव आया, जाने यहां पर

टाटा अपनी पुरानी गाड़ियों में हमेशा बदलाव करता रहता है वह अपने ग्राहकों को हमेशा एक अच्‍छा एक्‍सपीरियंस देने के लिए कार में बदलाव करता रहता है इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि नई और पुरानी नेक्‍सन ईवी में क्‍या बदलाव आया है, क्‍या नई नेक्‍सन ईवी पुरानी से ज्‍यादा बेहतर है या नहीं आइये जानते हैं।

New VS Old TATA Nexon EV

टाटा नेक्‍सन ईवी को सबसे पहले 2020 में लॉन्‍च किया गया था तब लोगों ने इस पर ज्‍यादा दिलचस्‍पी नहीं दिखाई थी शायद इसलिए टाटा ने अब 2023 में टाटा नेक्‍सन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्‍च कर के बाजार में उतारा है ताकि नेक्‍सन ईवी को फिर से मार्केट में ऊपर उठा स‍कें, तो चलिए जानते हैं दोनों के बीच अन्‍तर।

इंटीरियर में अंंतर

इस बार टाटा ने पुरानी नेक्‍सन ईवी की अपेक्षा नई नेक्‍सन ईवी में काफी कुछ बदलाव किया है इसके इंटीरियर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, पुरानी ईवी में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम देखने को मिलता था लेकिन अब नई ईवी में 12.3 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम लगा दिया है जिसमें पहले से और ज्‍यादा फीचर्स को जोड़ा गया है इसके डेसबोर्ड में भी बड़ा बदलाव कर के पेश किया गया है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

एक्‍सटीरियर में अंतर

इंटीरियर के साथ एक्‍सटीरियर में भी बदलाव किया गया है नई नेक्‍सन ईवी के फ्रंट में तो बदलाव किया ही गया है साथ में रियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है, नई नेक्‍सन ईवी में स्प्लिट एलईडी हैडलेम्‍प लगाए गए हैं, नई डिजाइन के साथ 16 इंच के अलॉए व्‍हील लगाए हैं।

रेंज में अंंतर

पुरानी नेक्‍सन ईवी में एक फिक्‍स रेंज मिलती थी लेकिन 2023 की नेक्‍सन ईवी को 2 बैटरी ऑप्‍शन के साथ उतारा है पहले ऑप्‍शन में 30 Kwh की बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है जो फुल चार्ज पर 325 किलोमीटर की रेंज देती है और 127 BHP का पॉवर देती है तो वहीं दूसरे बैटरी ऑप्शन में 40.5Kwh बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है जो फुल चार्ज होने पर 465 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और 143 BHP का पॉवर देती है, ग्राहक अपनी पसंद या जरूरत के हिसाब से कोई भी ऑप्‍शन का चुनाव कर सकता है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:-

इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर मिल रही है बंपर छूट खरीद लो अभी मौका है

भारत के पड़ोसी देश में लॉन्‍च हुआ Tata Ace EV, जानें फीचर्स और कीमत

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “नई और पुरानी नेक्‍सन ईवी में क्‍या बदलाव आया, जाने यहां पर”

Leave a Comment