Odysse Evoqis: इससे अच्‍छी इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है पूरे भारत में

अब वो समय चला गया है जब लोग पेट्रोल वाली बाइक ज्‍यादा खरीदते थे अब समय ईवी वाहन का आ चुका है और हर एक युवा वर्ग इलेक्ट्रिक बाइक की ओर आकर्षित हो रहा है क्‍योंकि अब लोग जागरूक हो चुके हैं और वे अच्‍छे से समझते हैं कि आज की जरूरत और समय के हिसाब से कौन सा वाहन सही रहेगा, हम ऐसा इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि भारत में Odysse Evoqis Electric Bike है जिसे आज के युवा बहुत ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं यह एक स्‍पोर्ट इलेक्ट्रिक बाइक है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Odysse Evoqis electric bike

Odysse Evoqis के फीचर्स

Odysse Evoqis के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह बाजार में 5 कलर ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है, इसमें 4 राइड मोड मिल जाते हैं, बिना चाबी के बटन से स्‍टार्ट कर सकते हैं, मोटर कट ऑफ का फीचर भी दिया है, एंटी थेप्ट लॉक, और स्‍मार्ट बैटरी का ऑप्‍शन दिया गया है। दोनों साइड डिस्‍क ब्रेक मिल जाते हैं, 17 इंच के दोनों साइड के ट्यूबलेस टायर हैं।

आगे की और टेलिस्‍कोपिक सस्‍पेंसन दिया है और पीछे की और स्प्रिंग सस्‍पेंसन दिया है। और इसकी लोडिंग कैपेसिटी 170 किलोग्राम की है।

Odysse Evoqis की मोटर और पावर

Odysse Evoqis को पावर देने के लिए 3000 वॉट की मोटर का प्रयोग किया गया है जो 4300 वॉट का पावर दे देती है, यह 64 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और यह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है।

Odysse Evoqis बैटरी और रेंज

Odysse Evoqis में 4.32 Kwh की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो फुल चार्ज होने पर कम्‍पनी के अनुसार 100-110 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देती है, लेकिन ग्राहकों का कहना है कि हाई स्‍पीड पर चलाने में यह सिर्फ 40 की रेंज निकाल कर देती है। Odysse Evoqis को फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें:- भारत में इन 10 इलेक्ट्रिक बाइक के हैं जलवे

Odysse Evoqis डिजाइन और कलर

Odysse Evoqis को स्‍पोर्ट बाइक के लिहाज से डिजाइन किया गया है, यह दिखने में एक्‍सपेंसिव स्‍पोर्ट बाइक के लुक में नजर आती है, इसमें 2 अलग अलग सीटें लगी हुई हैं, कम्‍पनी ने Odysse Evoqis इलेक्ट्रिक बाइक को 5 कलर के साथ उतारा है जिसमें स्‍काई ब्‍लू, रेड, ग्रीन, व्‍हाइट और ब्‍लेक सामिल हैं।

Odysse Evoqis की कीमत

Odysse Evoqis को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 999 रूपए में बुक कर सकते हैं और इसकी ऑन रोड कीमत 1,71,250 रूपए है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

2 thoughts on “Odysse Evoqis: इससे अच्‍छी इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है पूरे भारत में”

Leave a Comment