Odysse Vader: इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और EMI प्‍लान की जानकारी


Odysse Vader: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहन आपके शहरों में ज्यादा दौड़ते दिखाई दे रहे है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनो में न के बराबर खर्चा आता है और चलते भी ज्यादा है इसीलिए आज के जमाने में इलेक्ट्रिक वाहनो की भरमार सी है जिस कम्पनी को देखो वो बढ़ चढ़कर अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है इसी क्रम में Odysse कम्पनी ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में उतारी हैं जो रेन्ज, फीचर्स और डिजाईन के मामले में कई इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर दे रही है जी हां आज हम बात करेगे Odysse कम्पनी की Vader इलेक्ट्रिक वाईक के बारे में, आगे जानेगे इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत परफॉरमेंस और किफायती EMI प्लान के बारे में।

Odysse Vader

Odysse Vader: एडवांस फीचर्स

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स के मामले में किसी अन्य इलेक्ट्रिक बाइक से कम नहीं है इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलता है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB पोर्ट जिससे आप अपना मोबाईल भी चार्ज करवा सकते है और साथ में मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, LED लाइट, कॉम्बी ब्रेक, बड़ा बूट स्पेस, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड जैसे कई एडवांस फीचर्स जो इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक प्रीमियम स्‍टाइलिश लुक देते हैं।

Odysse Vader

Odysse Vader: बैटरी, मोटर और परफॉरमेंस

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाती है जबरदस्‍त पावर वाली 3000W इलेक्ट्रिक मोटर जिसे जोड़ा गया है एक 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। यह बाइक अपनी इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से 4500W की पीक पावर जनरेट करती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक मोटर और बैटरी की मदद से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकलती है साथ ही रेंज की बात करे तो बाइक की बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करके आप 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज निकाल लेगे। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

Read: UP Charging Station: राम मंदिर से लेकर ताज महल तक, उत्‍तर प्रदेश में इन दो हजार जगह पर लगेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको मिल जाता है एक फास्ट चार्जर जो इसे मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। और आपको बता दें की Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक केवल एक ही वेरिएंट में उपलव्ध है जिसमे आपको 5 कलर ऑप्शन मिल जाते है।

बैटरी क्षमता3.7kWh
रेंज125 किलोमीटर
मोटर3000W
टॉप स्‍पीड85 किलोमीटर
कलर5
कीमत1,44,574 रूपये (एक्स-शोरूम)

Odysse Vader: कीमत और EMI प्लान

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 1,44,574 रूपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो एक प्रकार से आप किफायती कीमत मान सकते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप 999 रूपये में बुक कर सकते है बुक करने के लिए आपको कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Read: Okinawa Ridge 100: मात्र 2,500 की EMI पर ले आए 149km की रेंज बाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

चलिए आखिर में हम जानते है की इस बाइक को आप महीने की किस्तों पर कैसे खरीद सकते है Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक को आप EMI पर भी खरीद सकते है EMI पर लेने के लिए आपको 17,000 रूपये की डाउन पेमेंट करनी होगी और केवल 3,773 रूपये प्रति माह भरने होगे अगले 4 सालो तक, इस प्रकार आप अपनी इस ड्रीम इलेक्ट्रिक बाइक को अपने घर ला सकते हो

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

हम आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी, इस जानकारी अपने उन दोस्‍तों के साथ शेयर करें जो इस समय एक ईवी बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं, और आप अपने सुझाव हमें नीचे दिए गए कमेन्ट बाक्स के माध्यम से दे सकते है।

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

3 thoughts on “Odysse Vader: इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और EMI प्‍लान की जानकारी”

Leave a Comment