Okaya faast F2F आ गया ओकाया का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

एक के बाद एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लांच होने का सिलसिला जारी है इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की लिस्‍ट में एक नाम और जुड़ गया है आज Okaya ने एक नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लांच कर दिया है जिसका नाम Okaya faast F2F रखा गया है, ओकाया के 550 शोरूम में यह स्‍कूटर उपलब्‍ध होगा आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लेने का विचार बना रहें हैं तो पहले इस स्‍कूटर (okaya faast F2F) की कीमत, हाई स्‍पीड, रेंज अन्‍य डिटेल को जान लीजिए।

Okaya faast F2F

Okaya faast F2F Battery And Motor

okaya faast F2F इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में 60V और 36Ah के पॉवर वाला 2.2KWh की लिथियम बैटरी लगाई गई है इसके साथ ही 800w पावर की माउंटेड मोटर को ऐड किया गया है एवं kaya faast F2F की बैटरी पर 2 वर्ष की वारंटी मिलेगी।

Okaya faast F2F Speed

Okaya faast F2F इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को एक बार फुुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर चलाया जा सकता है और इसकी हाई स्‍पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Okaya faast F2F Features

अगर Okaya faast F2F के फीचर्स की बात की जाए तो ओकाया में डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्‍टार्ट, एलईडी टर्न सिग्‍नल जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

Okaya faast F2F Price

Okaya faast F2F इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की ऑन रोड कीमत 83,999 रूपए से शुरू होकर 99,000 रूपए तक है, यह कीमत दिल्‍ली शोरूम की है आपके स्‍टेट के हिसाब से कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

दोस्‍तों हमारी जानकारी यहीं पर खत्‍म हो सकती है अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी Okaya के शोरूम में जाकर जानकारी ले सकते हैं, क्‍या आप यह स्‍कूटर खरीद रहे हैं हमें कमेंट कर के जरूर बताएं धन्‍यवाद।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Okaya faast F2F आ गया ओकाया का नया इलेक्ट्रिक स्‍कूटर कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान”

Leave a Comment