Ola Electric Car: जानिए कब आएगी ओला की इलेक्ट्रिक कार

भारत में ओला कम्‍पनी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने के लिए बहुत ज्‍यादा मशहूर हो चुकी है भारत में सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बिकते हैं तो वह है ओला कम्‍पनी के स्‍कूटर और अब ओला एक और बड़ा कारनामा करने जा रही है बहुत जल्‍द ही हम सभी के लिए कम्‍पनी Ola Electric Car लाने जा रही है, हालांकि कम्‍पनी ने अभी इसके लॉन्‍च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन खबरों के अनुसार जो बातें निकल कर आ रही हैं वह हम आपको बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारी पोस्‍ट के साथ।

Ola Electric Car

सोशल मीडिया पर एक फोटाे तेजी से वायरल हो रही है जिसमें रेड कलर की कार का फ्रंट लुक दिखाई दे रहा है और उसमें ओला लिखा हुआ है जिसे देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार बहुत जल्‍द लॉन्‍च होने वाली है हालांकि कम्‍पनी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है

Ola Electric Car के फीचर्स

Ola Electric Car के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 इंच का डिजिटल डिस्‍प्‍ले देखने को मिल सकता है, सेफ्टी के लिए 6 या 7 एयरबैग होंगे, सनरूफ होगा, अच्‍छी क्‍वालिटी का म्‍यूजिक सिस्‍टम होगा, 360 डिग्री का कैमरा होगा, एबीएस सिस्‍टम और अडास टेक्‍नोलॉजी जैसे खास फीसर्च भी शामिल किए जाएंगे

Ola Electric Car की बैटरी और रेंज

Ola Electric Car की बैटरी और रेंज की बात की जाए तो इसमें 80 Kwh की बैटरी का प्रयोग किया जा सकता है जो 700 से 900 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देगी, इस कार से लंबा सफर आसानी से किया जाएगा अभी मिड रेंज कारों की रेंज इतनी ज्‍यादा नहीं होती है लेकिन इस कार के बाजार में आने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार से लंबा सफर आसान हो जाएगा

Ola Electric Car की कीमत

Ola Electric Car की कीमत के बारे में बात करें तो खबरों के अनुसार इस कार की कीमत 40 से 45 लाख के बीच हो सकती है और इस कार का मुकाबला ऑडी की इलेक्ट्रिक कारों से होगा इस कार पर ईएमआई की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जाएगी लेकिन सब्‍सिडी की सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी।

बाजार में कब आएगी Ola Electric Car

Ola Electric Car की चर्चा हर तरफ हो रही है जिससे ग्राहकों में उत्‍सुक्‍ता बढ़ गई है कि यह कार बाजार में कब आएगी तो हम आपके लिए बता दें कि Ola Electric Car 2025 के अंत तक बाजार में आ सकती है।

इसे भी पढ़ें:

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

3 thoughts on “Ola Electric Car: जानिए कब आएगी ओला की इलेक्ट्रिक कार”

Leave a Comment