Omoda C5 कार लॉन्च होते ही ऑटोमोबाइल बाजार में तबाही मचा देगी, इसका किलर लुक लोगों को बना रहा दीवाना

आप यकीन नहीं करोगे पर यह सच है की 2024 के अंत तक ऑटोमोबाइल की दुनिया एक अलग ही लेवल पर पहुँच जायगी 2024 में हमें नई नई टेक्नोलॉजी वाले वाहन देखने को मिलेंगे जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी और अब एक ऐसी ही कार लॉन्च हो चुकी है जिसे चीन की कंपनी ने बनाया है और इस कार का नाम Omoda C5 रखा गया है जो की सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही आती है, और इस कार का लुक और फीचर्स चर्चा का विषय बने हुए हैं तो चलिए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी।

Omoda C5

Omoda C5 का इंजन और पावरट्रैन

Omoda C5 कार में 1.6 लीटर टर्बोचार्ज गेसोलीन इंजन देखने को मिल जाता है जो टू व्हील ड्राइव को सपोर्ट करता है यह इंजन 115Kw के पीक पावर पर 197hp का पावर और 290 nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है वहीं अगर इसकी माइलेज की बात करें तो 6.9 लीटर में यह कार 100 किलोमीटर तक चल जाती है।

Omoda C5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स के मामले में यह कार बड़ी-बड़ी कारों को कड़ी टक्कर दे रही है इसके फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें हमें सेफ्टी के लिए ADAS फीचर्स मिल जाता है इसमें एबीएस का सपोर्ट भी दिया गया है और टोटल 7 एयरबैग्स भी मिल जाते हैं

इसके अन्‍य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का ड्राइवर क्लस्टर, 10.25 इंच का जनरल कंट्रोल एलसीडी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, सोनी साउंड सिस्टम 8 स्पीकर के साथ, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, वन बटन स्टार्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स, रियल और फ्रंट फोग लैंप्स, ओपन डोर लाइट, ट्रंक लाइट जैसे विशेष और आधुनिक फीचर्स Omodo C5 कार में दिए जाते हैं।

Omoda C5 का लुक और डिज़ाइन

Omoda C5

यह एक मिड साइज 5 डोर कार है जिसमें पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं इसकी लंबाई 4400mm चौड़ाई 1830mm और हाइट 1590mm है और इसका व्हील बेस 2630mm रखा गया है। पीछे की ओर आपको इसमें एक बड़ा बूट स्पेस भी मिल जाएगा जिसमें आप अपना लगेज रख सकते हैं और पीछे की सीट को फोल्ड करके इसके बूट स्पेस को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।

Read Also: Hop Oxo Electric Bike EMI Plan: खरीदने से पहले जानें पूरे EMI प्‍लान की जानकारी

Omoda C5 की कीमत

Omoda C5 कार पांच अलग रंगों और पांच वेरिएंट में उपलब्ध कराई जाती है जिसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है हालांकि से अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है पर जब यह कर भारत में लांच होगी तो इसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपए के बीच में होगी चीनी कंपनी द्वारा निर्मित यह कार भारत में 2024 के अंत में लॉन्च हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment